गुरुवार की शाम से देश के सभी न्यूज चैनल बिहार चुनाव में एक्जिट पोल दिखाने में जुटे हुए थे, लेकिन देश का एक नामी अंग्रेजी चैनल सीएनएन-आईबीएन दूसरों के सर्वे चला-दिखा कर काम चला रहा था। ऐसा नहीं था कि चैनल ने सर्वे नहीं कराया था। अंदर की खबर ये है कि सीएनएन-आईबीएन ने सर्वे एजेंसी एक्सिस से बिहार चुनाव में एक्जिट पोल का सर्वे करवाया था।
लेकिन सूत्रों की मानें तो एक्सिस ने अपनी रिपोर्ट में बता दिया कि जेडीयू गठबंधन को 175 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। लेकिन दूसरे न्यूज चैनल कांटे की टक्कर दिखा रहे थे। ऐसे में सीएनएन-आईबीएन अपना एक्जिट पोल दिखाने की हिम्मत नहीं कर पाया। इस सर्वे को नरेंद्र मोदी के डर से रोका गया या फिर मुकेश अंबानी के, या दोनों के, ये तो पता नहीं है, लेकिन मीडिया के गलियारों में सीएनएन-आईबीएन के इस कारनामे की चर्चा खूब हो रही है।
जब मीडिया हाउस का मालिक देश का सबसे बड़ा धनपशु हो और वो धनपशु देश के सबसे ताकतवर सत्ताधारी का करीबी हो तो ऐसे में मीडिया हाउस को आकाओं की नाराजगी खुशी को ध्यान में रखना ही पड़ता है।