Connect with us

Hi, what are you looking for?

छत्तीसगढ़

एबीपी न्यूज़ सर्वे : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वापसी करेगी!

ABP News-Cvoter Survey: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, 2024 में पीएम की पहली पसंद कौन? सर्वे में जानें हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली, August 20, 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ चुनावी माहौल गर्म हो चुका है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. वहीं 2024 के पीएम फेस को लेकर भी देश में सियासी दंगल जोरों पर है. NDA के मुकाबले बनें गठबंधन INDIA में पीएम मोदी के मुकाबले 2024 का चेहरा कौन होगा, ये सवाल भी इस वक्त बेहद अहम हो चला है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

देश के इस सियासी माहौल में एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे के नतीजों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है. राज्य की जनता ने साथ ही ये भी बताया कि उनकी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद कौन हैं.

छत्तीसगढ़ में अबकी बार किसकी सरकार?
इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 46 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा 48-54 सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 35-41 सीटें और अन्य को 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन?
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद को लेकर भी जनता से सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 49 प्रतिशत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पहली पसंद बताया. 24 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह को अपनी पसंद करार दिया. जबकि 13 प्रतिशत ने टीएस सिंहदेव और 14 प्रतिशत ने अन्य को अपनी पसंद बताया.

छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज से कितना खुश हैं लोग
सर्वे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? इसपर 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. 34 प्रतिशत कम संतुष्ट और 23 प्रतिशत लोग सरकार के काम से असंतुष्ट हैं. जबकि एक प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर भी जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने कहा कि वे सीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 32 प्रतिशत ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. वहीं 20 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 2 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा क्या?
छत्तीसगढ़ की जनता से राज्य के सबसे बड़े मुद्दे को लेकर भी सवाल पूछा गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 30 प्रतिशत ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. 26 प्रतिशत लोगों ने महंगाई, 10 प्रतिशत ने कमाई, 8 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार और 26 प्रतिशत ने अन्य को बड़ा मुद्दा बताया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीएम की पहली पसंद कौन?
ओपिनियन पोल में छत्तीसगढ़ के लोगों से पीएम की पहली पसंद को लेकर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में 62 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद बताया. वहीं 20 प्रतिशत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, 6 प्रतिशत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 3 प्रतिशत ने यूपी के सीएम योगी का नाम लिया. 9 प्रतिशत ने अन्य को चुना.

मोदी-राहुल में से किसे चुनेंगे डायरेक्ट पीएम
छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े ओपिनियन पोल में ये भी सवाल किया गया कि मोदी-राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए. सर्वे में शामिल लोगों में से 71 प्रतिशत ने पीएम मोदी को चुना और 24 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया. वहीं 4 प्रतिशत ने कहा कि दोनों नहीं और एक प्रतिशत ने अन्य का नाम लिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीएम मोदी के कामकाज पर क्या बोली जनता?
इस ओपिनियन पोल में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 64 प्रतिशत ने कहा कि वे पीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 16 प्रतिशत ने कम संतुष्ट, 15 प्रतिशत ने असंतुष्ट कहा. 5 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.

रमन सिंह को लेकर भी पूछा सवाल
इस सर्वे में सवाल किया गया कि विपक्ष में रमन सिंह के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? सर्वे में शामिल लोगों में से 31 प्रतिशत ने कहा कि बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 25 प्रतिशत ने कम संतुष्ट, 29 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 15 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बीजेपी उम्मीदवारों के एलान पर सवाल
सर्वे में पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही या गलत? इसपर सर्वे में शामिल लोगों में से 58 प्रतिशत ने इस फैसले को सही बताया. जबकि 28 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के फैसले को गलत करार दिया. 14 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

ये रहे सर्वे के कुछ अन्य सवाल –
इसके अलावा सर्वे में पूछा गया कि भूपेश बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारकर क्या बीजेपी ने सीएम को घर में ही घेर दिया है? सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने हां में जवाब दिया. जबकि 43 प्रतिशत नहीं कहा. 11 प्रतिशत ने अपने जवाब में पता नहीं कहा. बता दें कि, बीजेपी ने कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा सीट पर उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को टिकट दिया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मध्य प्रदेश को लेकर भी किया सर्वे
छत्तीसगढ़ के ओपिनियन पोल के साथ-साथ मध्य प्रदेश का त्वरित सर्वे भी किया गया. इसमें 1964 ने हिस्सा लिया. इसमें सवाल किया गया कि एमपी में 39 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही या गलत? सर्वे में शामिल लोगों में से 56 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के फैसले को सही बताया. जबकि 28 प्रतिशत ने इसे गलत करार दिया. वहीं 16 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

मध्य प्रदेश के त्वरित सर्वे में ये भी सवाल किया गया कि क्या एमपी में 39 सीटों पर अभी ही उम्मीदवारों का एलान कर क्या बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है? सर्वे में शामिल लोगों में से 45 प्रतिशत मानना है कि बीजेपी शुरुआती बढ़त बना ली है. जबकि 47 प्रतिशत ने कहा कि ऐसा नहीं है. वहीं 8 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. ये सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक किया गया है. इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.

ABP News-CVoter Opinion Poll Predicts Congress Will Retain Chhattisgarh

Advertisement. Scroll to continue reading.

New Delhi, August 20, 2023: The state of Chhattisgarh could see the ruling Congress party return to power after the Assembly elections this year. An opinion poll for Chhattisgarh by ABP News-CVoter (Centre for Voting Opinion & Trends in Election Research) has predicted that the Congress will get a majority in the forthcoming Chhattisgarh Assembly elections, with the Bharatiya Janata Party (BJP) projected to give a tough fight.

As per the ABP News-CVoter survey, the Congress is likely to win 48-54 seats with a vote share of 45.6%, while the opposition BJP is likely to win 35-41 seats with a vote share of 41.1%. There is no other major party in the fray, and Others are likely to win 0-3 seats with a vote share of 13.3%.

Advertisement. Scroll to continue reading.

During the ABP News-CVoter survey conducted in Chhattisgarh, the respondents were asked about the most important issues people are facing in Chhattisgarh and the country. In response, 30.3% respondents listed unemployment as the most important issue, while 26.4% said rising prices was the biggest issue, followed by poverty (9.7%), corruption (7.8%), education system (2.2%), women security (2%), communal tension (1.8%) and other/local issues (19.8%).

One of the questions was also about their preferred choice for the Chief Minister post. While 48.8% of the people favoured current CM Bhupesh Baghel (INC), with 46.3% saying they were ‘very much satisfied’ and 31.5% ‘satisfied to some extent’ with his performance. While 23.7% said BJP’s Raman Singh was their top choice, current Deputy Chief Minister TS Singh Deo (INC) had 13% rooting for him. Only 1.2% favoured BJP’s Ramesh Bais, but over 13% voted for ‘Others’ as their preferred choice for CM.

Advertisement. Scroll to continue reading.

When asked how satisfied the people of Chhattisgarh are with the performance of the Baghel government, 42.5% respondents said they are ‘very much satisfied’, 34% said they are ‘satisfied to some extent’ and 22.8% said they are ‘not at all satisfied’.

On the question of how satisfied the people of Chhattisgarh are with the performance of the central government led by Prime Minister Narendra Modi, 47.1% respondents said that they are ‘very much satisfied’, while 36.1% said that they are ‘satisfied to some extent’; 15.6% said that they are ‘not at all satisfied’ with the work done by the central government.

Advertisement. Scroll to continue reading.

When asked how satisfied they are with PM Modi’s performance, 64.2% respondents said they are ‘very much satisfied’, 15.7% said they are ‘satisfied to some extent’, and 15.1% said they are ‘not at all satisfied’.

ABP News-CVoter also carried out a Snap Poll in Chhattisgarh, and as per the findings, 66.5% BJP supporters think the party’s decision to announce candidates for 21 seats much before the elections is right, while 47.7% Congress voters and 56% ‘Others’ also think it is a right decision. Over 22% BJP voters and 35.2% Congress supporters think the decision is wrong.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Asked if the BJP had besieged CM Baghel in a personal fight by fielding his nephew Vijay Baghel against him, 53.3% BJP voters, 36.4% Congress voters and 48.8% ‘Others’ said ‘Yes’ in reply. The answer from 36.1% BJP supporters, 50.9% Congress supporters and 41.9% ‘Others’ was a ‘No’.

ABP News-CVoter conducted a Snap Poll in election-bound Madhya Pradesh too. The questions asked were if the BJP’s decision to announce candidates for 39 seats much before the elections is right or wrong, and if the ruling party has taken an early lead with this decision. Replying to the first question, 63.2% BJP voters, 32.7% Congress voters and 43.9% ‘Others’ said ‘Yes’. The corresponding figures for ‘No’ were 23.2%, 44.9%, and 35.6%, respectively. In reply to the second question, 50.2% BJP voters, 23.2% Congress voters and 38.9% ‘Others’ said ‘yes’, and 41.8% BJP voters, 73.7% INC voters and 48.1% ‘Others’ said ‘No’.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Methodology:

This poll is based on CVoter Pre Poll personal interviews (Face to Face) conducted among 18+ adults statewide and represents all segments.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Time frame: 18 July to 19 August

Sample Size of Opinion Poll (Seat Range and Vote Share – Chhattisgarh): 7,679 respondents

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sample size of Snap Poll (Chhattisgarh): 1,761

LS Seats Covered: 11

Advertisement. Scroll to continue reading.

VS Seats Covered: 90

Sample size of Snap Poll (Madhya Pradesh): 1,964

Advertisement. Scroll to continue reading.

Margin of Error (state level): .+/– 3%

Margin of Error (regional level): .+/– 5%

Advertisement. Scroll to continue reading.

Confidence Level: 95%

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement