हत्यारे मंत्री को हटाए जाने तक अखिलेश सरकार का कवरेज न करें मीडियाकर्मी

Share the news

Mukesh Yadav : जंतर मंतर पर प्रदर्शन के साथ साथ यह निर्णय भी हो ही जाना चाहिए कि जब तक जगेंद्र का हत्यारोपित यूपी सरकार का मंत्री हटा नहीं दिया जाता, कोई भी मीडिया माध्यम अखिलेश यादव सरकार की कवरेज नहीं करेगा। इसके लिए तमाम मीडिया संगठनों पर दबाव बनाया जाए। साथ ही वेस्टेड इंटरेस्ट वाले एडिटर्स गिल्ड और एनबीए को बाध्य किया जाए कि वे जगेंद्र प्रकरण में शामिल उक्त मंत्री के हटने तक यूपी सरकार की कवरेज रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी करें। क्योंकि ध्यान रहे अखिलेश सरकार तो हर रोज अपनी विदाई की पटकथा खुद ही लिख रही है। इस पटकथा को सूबे की पीड़ित जनता जल्दी ही साकार कर देगी। लेकिन ये लालची मीडिया संगठन, जिनके लिए पत्रकारों की सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है, कहीं नहीं जाने वाले। इसलिए इन्हें एक्सपोज करने का भी यह एक उचित अवसर है। इस क्रूर व्यवस्था में, जहाँ सच के लिए कोई जगह ही नहीं है, अगर आज इतना भी हो जाए तो एक उम्मीद बंधती है! बाकि इस भ्रष्ट सिस्टम में सत्य के दीवानों के लिए जगेंद्र होना ही नियति है।

Krishna Kant : जंतर मंतर पर प्रदर्शन अपने उद्देश्य में तो फिलहाल सफल नहीं हो सका है क्योंकि यूपी सरकार की बेशर्मी जारी है। लेकिन आज की हमारी पहल इस अर्थ में कामयाब रही कि आप सबके सक्रिय सहयोग से हम उपस्थिति दर्ज करा सके हैं। मीडिया में जगेंद्र हत्याकांड की और ज्यादा चर्चा शुरू हो गई है। आप सभी साथियों का हार्दिक शुक्रिया। हम जगेंद्र के न्याय की लड़ाई और तेज करेंगे। हम पत्रकारों पर हमले का विरोध जारी रखेंगे। हम हर नागिरक के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि आप सब हमारे साथ हैं। Purushottam Agrawal जी, Abhishek भाई, Yashwant Singh भाई, Ruby Arun मैम, Suman Keshari मैम, Nilotpal Mrinal भाई, वरिष्ठ अधिवक्ता Parmanand Pandey जी, के. विक्रम राव जी, प्रेस क्लब के तमाम साथी, भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथी, फेसबुक के तमाम साथियों, पत्रकार बंधुओं सभी का आभार! उम्मीद है न्याय की हर आवाज में आप सब अपनी आवाज मिलाते रहेंगे। शुक्रिया!

पत्रकार द्वय मुकेश यादव और कृष्ण कांत के फेसबुक वॉल से.


पत्रकार जगेंद्र के हत्यारे यूपी के मंत्री को बर्खास्त कराने और जेल भिजवाने के लिए दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर मीडियाकर्मियों के प्रदर्शन के कुछ वीडियो….

xxx

https://www.youtube.com/watch?v=ASVJ-IYv_yk

xxx

https://www.youtube.com/watch?v=bhcEDvtDbWE

xxx

https://www.youtube.com/watch?v=liwC-NAO-6o



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *