मुंबई से एक अखबार निकलता है ‘दक्षिण मुंबई’ नाम से. इस अखबार में एक युवा पत्रकार ने पांच महीने तक काम किया. जब उसने सेलरी मांगी तो उसे बेइज्जत करके भगा दिया गया. इस अपमान से नाराज युवा पत्रकार ने लेबर आफिस में पूरे मामले की शिकायत की और भड़ास के पास पत्र भेजा. जब प्रबंधन को यह सब बात पता चली तो युवा पत्रकार को बुरी तरह धमकाया गया. इससे डरे युवा पत्रकार ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
युवा पत्रकार का नाम श्याम दांगी है. मुंबई का कोई वरिष्ठ पत्रकार साथी मदद करने और सेलरी दिलाने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाने हेतु श्याम दांगी से संपर्क उनके मोबाइल नंबर 7506530401 या मेल shyamdangi22@gmail.com के जरिए कर सकता है.
नीचे लेबर आफिस और पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायतों की कापी है…
मूल खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें>