सपा अध्यक्ष ने दरोगा की जीभ काट लेने की धमकी दी, आईपीएस अमिताभ ने की डीजीपी से जांच की मांग

Share the news

वाराणसी : सपा सरकार के जमाने में जो न हो जाए, कम ही है. वाराणसी जिले के सिगरा थाने के लल्लापुर चौकी के दारोगा रामसरीख को पहले तो समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राज कुमार जायसवाल ने फोन पर जीभ काटने की धमकी दी। इसके बाद एसएसपी ने कार्य की लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्ड आडियो वायरल हो गया। रिकार्ड में सुनाई दे रहा है कि सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल दरोगा की जुबान काटने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही कई एसओ के जिला कार्यालय में बैठे होने की  बात कहते हुए बता रहे हैं कि कई दरोगा तुम्हारी शिकायत कर रहे हैं। तुम्हे लाइन में बैठा दूंगा। 

यह घटना जानने के बाद आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने दारोगा रामसरीख से तथ्यों की जानकारी ली और उसके बाद डीजीपी और आईजी ज़ोन वाराणसी को पत्र लिख कर फोन रिकॉर्डिंग की जांच कराते हुए उसके अनुसार समस्त वैधानिक और प्रशासनिक कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है ताकि विभाग में गलत सन्देश नहीं जाए। उन्होंने उच्चाधिकारियों को बताया है कि जायसवाल ने फोन पर कहा कि लोग दारोगा की उसी तरह तारीफ़ कर रहे हैं, जैसे शोले फिल्म में अमिताभ बच्चन ने धन्नो की मौसी से धर्मेन्द्र की तारीफ की थी। उन्होंने सीधे धमकाते हुए कहा कि लाइन में भेजने पर उन्हें अक्ल आएगी। साथ ही कहा कि वे लोगों की जीभ काट लेते हैं। साथ ही दारोगा को बेवकूफ और बदतमीज बताते हुए कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी के लोगों की बात सुननी और करनी पड़ेगी। जायसवाल के धमकाने के बाद एसएसपी वाराणसी जोगेंद्र कुमार ने उलटे दारोगा रामसरीख को लाइन हाज़िर कर दिया।

आडियो टेप सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….

http://bhadas4media.com/article-comment/4594-up-mei-matam

समाचार अंग्रेजी में पढ़ें –

SP leader: SI Dharmendra of Sholay, will chop tongue  

Varanasi Mahanagar President of Samajwadi Party Raj Kumar Jaiswal has openly threatened Lallapur outpost incharge Ramsarikh of chopping his tongue. He called Ramsarikh on phone to say that people are praising him like Amitabh Bachchan praised Dharmendra before Dhanno’s aunt in Sholay.

Sri Jaiswal directly threatened the SI of sending him to Police Lines. He said he chops off people’s tongue who wade it far. He called the SI an idiot and il-mannered, saying that he was bound to listen to Samajwadi Party people and to follow their dictates.

After this episode, instead of taking any action against the politician, SSP Varanasi Jogender Kumar sent the SI to Police Lines.

Coming to know of this episode IPS officer Amitabh Thakur talked to the SI Ramsarikh, after which he has written to DGP and IG Zone Varansi to get the audio tape of conversation enquired and take all necessary legal and administrative action, to avoid wrong signal in the department.

आडियो टेप सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….

http://bhadas4media.com/article-comment/4594-up-mei-matam

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *