न्यूज नेशन चैनल से खबर आ रही है कि दिनेश मानसेरा ने न्यूज़ नेशन और न्यूज़ स्टेट चैनलों से इस्तीफा दे दिया है. मानसेरा इन चैनलों के लिए उत्तराखंड में अभी तक रिपोर्टिंग कर रहे थे. वाइल्ड लाइफ के जानकार मानसेरा का पिछले कुछ दिनों से न्यूज़ नेशन प्रबंधन से मनमुटाव चल रहा था. इसके चलते उन्होंने 31 अगस्त तक उनके साथ रहने की इच्छा जताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है.
मानसेरा इसके पहले एनडीटीवी के लिए उत्तराखंड में लंबे समय से कार्यरत रहे. दिनेश 13 साल का शानदार वक्त एनडीटीवी में गुजारने के बाद न्यूज नेशन पहुंचे थे. दिनेश की हाल में ही एक किताब ‘दाज्यू बोले’ प्रकाशित हुई जिसका उत्तराखंड और दिल्ली में विमोचन हुआ. न्यूज़ नेशन चैनल में उन्हें वन्य जीव, पर्यावरण और उत्तराखंड चुनावों के कवरेज की जिम्मेदारी दी गई थी.