दिनेश जुयाल
Dinesh Juyal : दो हिस्ट्रीशीटर विधायकों के एजेंडे पर काम नहीं किया तो बरेली की डीएम पिंकी जोवेल को हटा दिया। इनमें एक विधायक ने मिठाई बांटी। हम तक भी पहुंची। इन्हें एक जाति विशेष के अफसर और धर्म विशेष के लोग पसंद नहीं ये भी ये बताते फिरते हैं। उधर सड़क पर अपना राज चलाने वाले भाजपा नेता की दबंगई के खिलाफ खड़ी होने पर सीओ श्रेष्ठा जी को नेपाल बॉर्डर भेज दिया।
…. सिंचाई विभाग के परम संस्कारी और ईमानदार मंत्री अपने विभाग के घोटाले खोलते है। 11 हज़ार करोड़ के घोटाले बरेली में बताये थे। सात अभियंताओं के निलंबन का प्रेस नोट जारी हुआ। कई से वसूली होनी थी। ये सब अब इधर से उधर सेट कर दिए। निलंबन आदेश पता नहीं कहाँ खो गए। तो ये सुशासन की बुनियाद रखी जा रही है। हे योगिराज आप कहाँ योगस्थ हैं?
अमर उजाला के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल की एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ें…
पूर्व आईजी समेत कई लोग यूपी प्रेस क्लब से प्रेस कांफ्रेंस करते गिरफ्तार कर लिए गए!
xxx