आदरणीय सम्पादकजी।
कल भड़ास पर मेरे विरुद्ध एक समाचार प्रकाशित किया गया है।
प्रार्थी निष्पक्ष 14 साल से पत्रकारिता कर रहा है। जर्नलिज्म की डिग्री धारण करके पत्रकारिता कर रहा है। प्रार्थी के द्वारा की जा रही तथ्यात्मक रिपोर्टिंग से साशन प्रसाशन भयभीत है।
यह मुकदमा जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा लिखा गया है। इसमें कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नही है और फर्जी गवाह बनाये गए है। प्रकरण की जांच के लिए खुद मेरे द्वारा प्रेस काउंसिल, मुख्यमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री को लिखा गया है।
इसके अलावा मेरे द्वारा प्रकरण की जांच आगरा पुलिस से इतर कराने की मांग की जा रही है। यही नही इस संबंध में भूमाफ़िये चांदी तस्कर सलमान नबाब के विरुद्ध आगरा दीवानी न्यायालय में सलमान नबाब उर्फ सिनवां अहमद के खिलाफ 156/3 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष परिवाद भी प्रस्तुत किया गया है जिसकी आगरा कोतवाली पुलिस के द्वारा रिपोर्ट नही भेजी गई है।
आगरा का जिला प्रसाशन लगातार मेरे विरुद्ध यषड्यंत्र रच रहा है। अतः निवेदन है कि प्रार्थी का पक्ष भी प्रकाशित करने की कृपा करें।
भवदीय
गौरव अग्रवाल
जिला संवाददाता आगरा
9358406000
मूल खबर-