घनश्याम उपाध्याय न्यूज नेशन चैनल से जुड़ गए हैं. इससे पहले पिछले डेढ साल से वह समाचार प्लस में बतौर प्राइम टाइम सीनियर एंकर / सीनियर प्रोड्यूसर के बतौर कार्यरत थे. यहां इनके प्राइम शो “बिग बुलेटिन” ने काफ़ी टीआरपी बटोरी। घनश्याम का टीवी, रेडियो और अख़बार का लगभग 15 साल का अनुभव है। समाचार प्लस से पहले वे सहारा समय में 2008 से 2016 तक रहे।
सहारा समय के प्राइम शो “कवर स्टोरी” की नियमित एंकरिंग के साथ कई कार्यक्रमों का सफल संचालन किया। इन्होंने करियर की शुरुआत 1999 में ऑल इंडिया रेडियो के युववाणी स्टेशन से बतौर कैजुअल उद्घोषक के तौर पर की. इन्होंने आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड पर ख़ुद को सफल आरजे के तौर पर स्थापित किया. एफएम गोल्ड का MORNING SHOW “एफएम सुबह 7 बजे’ और पुराने गीतों का कार्यक्रम “सदाबहारे गाने” खासा प्रसिद्ध रहा. घनश्याम उपाध्याय ने सीएनईबी और वॉइस ऑफ़ इंडिया न्यूज चैनलों में भी काम किया है.
Comments on “घनश्याम उपाध्याय ने न्यूज़ नेशन के साथ नई पारी शुरू की”
Upadhyay ji ki jay ho shripal teotia ki aur se shubhkaamnaayein.
Wish you all the very best ghansyaam bhaiya.