गाज़ियाबाद : रविवार को वरिष्ठ पत्रकार स्व. शिव कुमार गोयल की स्मृति में क्रिकेट मैच हुआ। शुभारम्भ विधायक सुरेश बंसल ने किया।
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जीडीए सचिव रविन्द्र गोडबोले, शिव कुमार गोयल के सुपुत्र नरेंद्र गोयल, गुरुकुल द स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व राज कौशिक मौजूद रहे। मैच मीडिया एकादश एवं मास्टर क्रिकेट एकादमी के बीच गुरुकुल द स्कूल के प्लेग्राउंड में खेला गया। इस मैच में मास्टर क्रिकेट एकादमी की टीम विजेता बनी जिसमें मैन ऑफ द मैच नरेश रैना को चुना गया।