हेमराज चौहान-
इंडियन एक्सप्रेस को इस हेडिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा. हेडलाइन मैनेजमेंट के दौर में हेडलाइन में ही सारे झूठ का पर्दाफ़ाश कर दिया.
राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मत विभाजन को लेकर सफ़ेद झूठ बोला. तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं. वो सारी कहानी बता रही हैं कि आपने कैसे संविधान की धज्जियां संसद के मंदिर में उड़ाई. पत्रकार के तौर पर जितना सम्मान उन्होंने कमाया उतना ही नेता के तौर पर वो कलंकित हो गए.
मुकेश कुमार-
हरिवंश ने राज्यसभा जाने और उपसभापति बनने के लिए क्या-क्या न धतकरम किए। फिर मोदी-शाह की चापलूसी में संसदीय नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं और अब उनका वह झूठ भी पकड़ा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब मत विभाजन की माँग की जा रही थी तब विपक्ष अपनी सीटों पर नहीं था। राज्यसभा की रिकॉर्डिंग ने उनके इस झूठ की पोल भी खोल दी है।
संजय कुमार सिंह-
जब खबर देने वाले खुद ‘खबर’ बन जाएं और खंडन भी न कर पाएं… हेडलाइन मैनेजमेंट के जमाने में इंडियन एक्सप्रेस के इस शीर्षक को याद किया जाएगा।