चैनल ‘हिंदी खबर’ के प्रबंधन को एक स्ट्रिंगर ने लिखा करारा पत्र
डिअर टीम ‘हिन्दी खबर’
मेरा नाम सैय्यद शकील है. मैं आपके कुछ दिन पहले पैदा हुए चैनल के लिए आगरा से 18 दिन में 86 से ज्यादा खबर भेज चुका हूँ. कई खबरों पर फोनो भी हुए हैं. आपकी टीम के कई अधिकारियों की तरफ से फोन पर अच्छे काम को लेकर बधाई भी मिली है, और आप की टीम के जो हेड हैं उन्होंने कई बार फोन पर बातचीत के दौरान छोटा भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि तुम्हारा काम अच्छा है, तुम काम करो.
फिर एक दिन अचानक बिना बताये, बिना किसी बजह के, बिना किसी गलती के मुझे ‘हिन्दी खबर’ के असाइनमेंट ग्रुप से रिमूव कर दिया जाता है. मेरी जगह कोई अन्य व्यक्ति आगरा में ब्यूरो चीफ बनकर चला आता है. चैनल में कई लोगों से बात होती है तो नतीजा एक ही निकलता है कि वो बिजनेस देगा इसलिए उसे रखा गया है. इसका मतलब साफ है कि ‘हिन्दी खबर’ चैनल को पत्रकार नहीं, दलाल चाहिए. आपकी सोच को सलाम, जो आपने मेरे काम को तुरंत पहचानते हुए मुझे ग्रुप से निकाल दिया.
आपको पता था कि मैं आपके चैनल को खबर तो दे सकता हूँ, लेकिन रुपया नहीं. आपका निर्णय बहुत सही है. आप जैसे बड़े लोगों की छोटी सोच को मेरा सलाम. आप लोग मेरे बड़े हैं, मैं आपका सम्मान करता हूँ. करता रहूँगा, लेकिन आप लोगों के निर्णय से मुझे काफी दुःख हुआ. खासकर आपके व्यवहार से. एक तरफ तो मुझे काम करने की हिदायत देते रहे और दूसरी तरफ आगरा से दलाली करने वालों की तलाश करते रहे.
जब मुझसे काम नहीं कराना था तो मुझे शुरू में ही मना कर दिया होता. लेकिन जो किया आप लोगों ने, इस तरह की हरकत धोखे की श्रेणी में आती है. खैर, आपने नौकरी न दी न सही, लेकिन खबरों का पैमेंट तो दे दीजिए. और हां, अगर हो सके तो मुझे मेरी गलती भी बता दीजियेगा कि आखिर और क्या वजह थी कि मुझे ग्रुप से निकाल दिया गया.
कुछ दिनों पहले पैदा हुए चैनल का एक्स स्ट्रिंगर…
सैय्यद शकील
आगरा
इसे भी पढ़ें…
सब कुछ ठीक नहीं चल रहा ‘हिंदी खबर’ चैनल में! पढ़िए, अंदर से आई एक चिट्ठी
xxx
Comments on “‘हिन्दी खबर’ चैनल को पत्रकार नहीं, दलाल चाहिए!”
यह काम केवल आपके साथ नही हुआ है कई लोगो को लखनऊ आफिस मे मीटिंग के लिये हफ्ता मे दो – दो वार बुलाया जाता है एक चाय तक नही मिलता है बैठाने की जगह तक नही मीटिंग सिर्फ बिज़नस दीजिये नही तो ID रख दीजिये कई लोगो का ID रख लिया गया प्लेट फार्म कोई नही है बिज़नस पहले चाहिये कैसे मिलेगा पहले तो कर्म करे फल तो मिलेगा ही इनको पहले फल चाहिए यह तो नमुन्किन है
Santosh kumar Goyal ashta dist.sehore m.p.mob.no 9200439601 whatsap no.9200439601 mene denik akhebaar hindi patrika,haaribhumi me 10 varso se ripoting ka kam kar raha hu me news cenal me kam karna chahata hu
अच्छा हुआ जो चैंनल की औकात स्टार्टिंग में पता चल गयी इस चैनल के साथ पत्रकार कम दलाल ज्यादा जुड़े हुए है ..खेर हमें इस सब से कोई मतलब नहीं हमें हमारी खबरों के पैसे मिल जाए ये दलाली करे या समाजसेवा हमें कोई फर्क नहीं पढ़ता ..जिस चैनल के चैनल हेड की खुद अपनी नजरो में कोई अहमियत न हो जिसे खुद अपने बोले हुए शब्दों पर खरा उतरना न आता हो उस चैनल से या उस चैनल की टीम से आप क्या उम्मीद करेंगे …
jaldi nikakly takdir aachi hy kutta banny sy bachy
I want job in Hindi khabar Chennai in Sojat RJ
हरियाणवी माडल सुधीर बिश्नोई नये साल से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में नजर आयेगें।
जयपुर@
हरियाणवी मॉडलिंग में अपना दमखम दिखाने वाले सुधीर बिश्नोई जल्द ही न्यूज़ चैनल में एंकरिंग के तौर पर जॉइनिंग कर सकते हैं खबर यह भी है कि 2018 दिसंबर में राजस्थान तथा उसके बाद हरियाणा में होने वाले चुनाव को लेकर के कहीं नेशनल न्यूज़ चैनल उन्हें अपना न्योता भेज चुके हैं इसी बात के मध्य नजर वह जल्द ही किसी भी न्यूज़ चैनल को नए साल पर जॉइनिंग करके हरियाणा तथा राजस्थान के लोगों को नया तोहफा दे सकते हैं
सूत्रों के हवाले ख़बर मिल रही है कि हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने मॉडल सुधीर बिश्नोई नये साल से नेशनल न्यूज़ चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं , सुधीर बिश्नोई ने यह फैसला करके सूत्रों के हवाले खबर दी है कि उनका शुरू से ही मीडिया के प्रति रुझान रहा है और वह नये साल पर किसी न्यूज़ चैनल को ज्वाइन करके वहां पर अपनी खुद की डिबेट शो को शुरू कर सकते हैं बताया यह भी जा रहा है कि वह नोएडा में किसी न्यूज़ चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं अभी फिलहाल आपको बता दें कि सुधीर बिश्नोई ने हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्रीज के एल्बम शूटिंग तथा 2018 में होने वाली एक मूवी को साइन किया है अब फिलहाल इस बात को लेकर सुधीर बिश्नोई के राजस्थान हरियाणा सहित काफी राज्यों के फैन खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि वह उन्हे TV इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी दिखाई देगे। सुधीर बिश्नोई मुलत: राजस्थान के जोधपुर जिले से हैं
राजस्थानी होने के कारण हर चैनल दे रहा है अच्छा आफर।
राजस्थान के होने के कारण सुधीर बिश्नोई को अब तक काभी चैनल ने अपनी ओर लाने की कोशिश कर रहे हैं हर कोई चैनल चाहता है कि सुधीर विश्नोई उनके चैनल को ज्वाइन करें एक युवा होने के साथ-साथ सुधीर बिश्नोई एक राष्ट्रवादी भी है इसीलिए उनके शो से देश तथा विदेश के लोगों को काफी फायदा मिल सकता है और मीडिया लाइन में जाना पहचाना नाम “सुधीर”होने की वजह से उनको काफी फायदा भी इस मिल सकता है और उस चैनल की टीआरपी बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं “सुधीर”
Regards
IT Team sudhir Bishnoi
Sudhirbishnoi06@gmail.com
9772037346
8650211347