कमल शर्मा-
भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली यानी आईआईएमसी के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (हिंदी) के पहले बैच 1987-88 वाले पत्रकारों का मिलन समारोह 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक जयपुर में हुआ। इस समारोह में हालांकि, 15 साथी पहुंचे, तीन साथी अपने जीवनसाथी/परिजन के साथ आए। हालांकि, कुछ साथी 29 सितंबर के बजाय 28 को ही पहुंचे। अधिकतर पढ़ाई के बाद अब पहली बार मिलन मिल रहे थे। यानी सीधे जवानी से प्रौढ़ अवस्था में।
यूं तो हमारे बैच का नए जमाने में व्हाटसऐप ग्रुप भी है, जहां सभी साथी आपस में बतियाते रहते हैं। लेकिन, दिल्ली प्रेस कल्ब में 13 मई 2023 को कुछ साथियों का जमावडा हुआ था, उसी समय तय हुआ कि अब एक मिलन समारोह जयपुर में किया जाए। इससे पहले, दिल्ली, शिमला,मोरनी हिल्स आदि जगह पर मिलन कार्यक्रम हो चुका है, लेकिन यह संख्या सबसे ज्यादा जयपुर में रही।
29 और 30 सितंबर को जयपुर में अनेक ऐतिहासिक जगहों पर घूमना, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी हुई। इन दो दिन शाम के बाद पत्रकारिता तब और अब पर चर्चा हुई। इसके अलावा मीडिया संस्थानों में आजकल हो रही पढ़ाई एवं जॉब पर चर्चा हुई। जिसमें सभी ने खुलकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। आने वाले दिनों में पत्रकारिता में दिखने वाले संभावित बदलावों पर भी विचार रखे गए। इसके अलावा, सभी ने अपने अपने जीवन के पत्रकारिता को लेकर अनुभव शेयर किए और आईआईएमसी में पढाई एवं हॉस्टल लाइफ की भूली बिसरी यादों को ताजा किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. रामजीलाल जांगिंड, रामजीप्रसाद सिंह, प्रोफेसर सुभाष धूलिया, सरकार साब सहित सभी शिक्षकों को याद किया और उनके योगदान को सभी ने सराहा। किस तरह ये सभी शिक्षकों ने हर संभव हमारे कॅरियर की शुरुआत में जो सहयोग किया, एक एक स्टूडेंट को लेकर चिंतित रहे, उसे आज तक सभी ने याद रखा। होटल लक्ष्मी विला में सभी साथी रहे, साथ में राजस्थानी खाना, पंजाबी खाना, दक्षिण भारतीय भोजन का लुत्फ उठाया गया। इस अवसर पर अपने साथी अनामी शरण बबल की पुस्तक कोई अपना होता का मिलकर विमोचन किया गया।
1 अक्टूबर को सुबह जयपुर में शॉपिंग और एशिया के गौरव सिनेमा हॉल राजमंदिर में जवान फिल्म देखी गई। इसके बाद दोपहर का खाना और सभी साथी धीरे धीरे अपने मंजिल की ओर, जो सिलसिला सबसे दूर गाजीपुर से आए ताराराम के 2 अक्टूबर को रवाना होने के साथ पूरा हुआ। अगला एक कार्यक्रम दिसंबर अंत/जनवरी शुरुआत में क्रिसमस के आसपास नई दिल्ली में रखने का प्रस्ताव आया जो एक दिवसीय होगा। इसके बाद फरवरी मध्य के बाद अयोघ्या में घूमने फिरने का भी कार्यक्रम साथी प्रो. उपेन्द्र पांडेय ने रखा।
आईआईएमसी फर्स्ट बैच के जगदीश आर्य, हरीश आर्य, अशोक सिंह, अनामी शरण बबल, मुजफ्फर उल्ला खां, ताराराम, कमल शर्मा, उपेन्द्र पांडेय, भरत राम मीणा, मुकेश कौशिक, रमा शर्मा ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई
ये भी पढ़ें-
kundan sahoo
October 17, 2023 at 7:06 am
मिलन समारोह मे चर्चा के दौरान पत्रकारिता को लेकर क्या मंथन हुआा बता सकें तो अच्छा लगेगा पढ़ कर । कोई एक रिपोर्ट फाइल करे । थोड़ा ज्ञानवर्धन होगा।
कुंदन साहू