Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

एक सैल्यूट ग़ाज़ीपुर के पुलिस कप्तान को : ऐसे ‘रामों’ के चलते ही पुलिस विभाग के ‘बदन’ पर वर्दी का मान शेष है!

यशवंत सिंह-

RRR देख रहा था, गौर सिटी मॉल ग्रेटर नोएडा में। फ़िल्म ख़त्म होने में घंटे भर शेष थे। अचानक ननिहाल से फोन पर फोन आने लगे। दो तीन काल मामा के लड़के की आई। फिर मामी की कॉल आने लगी। शुरू में इग्नोर किया कि फ़िल्म के बाद रिंगबैक कर लूँगा। लेकिन मामी की सेकेंड कॉल को उठा लिया। उनको जितना सुन पाया उसके मुताबिक़ ख़ानदान के एक अन्य मामा के नाबालिग बेटे को पुलिस ने पकड़ा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनको मैंने बताया कि सिनमाहाल में हूँ, थोड़ी देर में करता हूँ आपको कॉल!

घंटे भर में कौन सा पहाड़ टूट जाएगा… और, हर किसी को पुलिस से छुड़ाने का ठेका कोई मैंने ही नहीं ले रखा है… टाइप सोचते हुए फिर से फ़िल्म देखने में मगन हो गया…

Advertisement. Scroll to continue reading.

जब बाहर सड़क पर आया तब कॉल कर पूरे मामले को समझा। एक मामा के पंद्रह साल के बेटे ने घर में मौजूद तमंचे की तस्वीर मोबाइल से खींच कर अपने किसी जिगरी मित्र को भेजा। जिगरी मित्र ने कुछ अन्य जिगरियों को फ़ॉर्वर्ड किया होगा। ये चेन चलती चली गई होगी और पुलिस तक फ़ोटो पहुँच गई। पुलिस चेन पकड़ कर मूल फ़ोटो खेंचक तक पहुँच गई। मतलब मामा के बेटे धरे गए और थोड़ी ही देर में पुलिस टीम को घर ले जाकर ओरिज़िनल तमंचा बरामद करा दिया।

पुलिस टीम को इत्ते बड़े ‘गुडवर्क’ से खुश होना ही था। कई मध्यस्थ थाने पहुँचे। बातचीत सेटिंग गेटिंग का दौर शुरू हो चुका था। उसी दरम्यान मुझे सब जानकारी मिली तो एक पुलिस अधिकारी के सौजन्य से ग़ाज़ीपुर के एसएसपी राम बदन सिंह से बात हुई। उनके संज्ञान में मामला था। एक तमंचा और आधा दर्जन कारतूस की बरामदगी हुई है, पकड़ा गया लड़का नाबालिग है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एसएसपी रामबदन जी से मेरा पूर्व परिचय न था पर उनके बारे में ये फ़ीडबैक था कि बेहद ईमानदार व्यक्ति है, सरकारी फ़ोन भी खुद ही उठाते हैं, सिस्टम का पैसा भी नहीं लेते हैं। इस फ़ीडबैक के चलते मुझे उम्मीद थी कि मेरी बात वो समझने की कोशिश करेंगे।

उनसे बात हुई। मैंने अपनी बात रख दी। लड़का नाबालिग है। विद्यार्थी है। नादानी की है। घर में किसने रखा, ये पता किया गया तो मालूम हुआ कि बाहर गिरा पड़ा था तो एक सज्जन चुपके से लाकर रख दिए थे। हालाँकि ये तर्क मेरे गले भी नहीं उतर रहा था कि तमंचा किसी को गिरा मिला तो घर लाकर रख दिया और लौंडे को तमंचा घर में रखा मिला तो चुपके से फ़ोटो खींच लिया। पर घर वाले इस बात पर अडिग थे। परिवार में कोई क्रिमिनिल या दबंग नहीं है। परिवार के मुखिया टीचर हैं। इसलिए घर में माहौल सात्विक और अनुशासित रहता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने राम बदन जी को पूरी बात बताने के बाद अनुरोध किया कि आप खुद जाँच करा लें, अगर तमंचा रखने वालों इसकी फ़ोटो खींचने वाले का मोटिव / इंटेंशन ग़लत लगे तो जेल में डाल दीजिए, अगर नादानी में हुआ समझ आये तो इन्हें माफ़ कर एक मौक़ा दिया जाए!

रामबदन जी ने कोई आश्वासन नहीं दिया। बोले- मैं जाँच करवा कर जो क़ानूनसम्मत होगा वो करूँगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुछ देर बाद सूचना मिली कि कप्तान ने बालक को छोड़ देने का निर्देश दिया है।

थाने के मध्यस्थ निकल लिए। उनको पता चल गया कि मामला अब खुद पुलिस कप्तान के संज्ञान में है इसलिए थाने स्तर से कोई डील नहीं हो सकती। थानेदार भी तनाव में आ गए। उनके ‘गुडवर्क’ पर पानी फिरता नज़र आ रहा था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लड़का सकुशल घर पहुँचा दिया गया। एक बालक और एक परिवार कोर्ट कचहरी जेल थाने के चक्कर से बच गया। नाबालिग का करियर नष्ट होते होते बच गया। परिवार के लाखों रुपए तो बचे ही, कई दिन रात महीनों का तनाव बचा।

घर के मुखिया जो शिक्षक हैं, ने मुझे फ़ोन कर धन्यवाद आभार जताना चाहा तो मैंने उन्हें कहा कि धन्यवाद तो ईमानदार और संवेदनशील पुलिस कप्तान रामबदन सिंह जी को बोलिए जिन्होंने अफ़सर की तरह नहीं बल्कि एक आम इंसान की तरह हम लोगों की बातों व दुःख को समझा। वे चाहते तो नाबालिग लड़के सहित पूरे ख़ानदान को जेल भेज सकते थे। ऐसे केस बहुत होते हैं जब एक तमंचा मिलने पर आरोपी की तस्वीर व पुलिस का गुड वर्क अख़बारों में छपता है और डील न हो पाने की सूरत में पूरा ख़ानदान तमंचा फ़ैक्ट्री चलाने के जुर्म में अंदर कर दिया जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मास्टर साहब बोले कि सच में देवता आदमी हैं कप्तान साहब, आप मेरी तरफ़ से धन्यवाद प्रणाम आभार बोलिएगा और कहिएगा कि ये बात हम लोग जीवन भर याद रखेंगे।

मैं राम बदन जी से मास्टर साहब की बात कह नहीं पाया। सोचा कि इस पर कुछ लिखूँगा ताकि दूसरे भी समझ जाएँ कि घर में अवैध तमंचा रखना किसी दिन बहुत भारी पड़ जाएगा, हरअफ़सर राम बदन सिंह नहीं होता और हर परिवार मास्टर साहब जैसा भाग्यशाली नहीं होता।

Advertisement. Scroll to continue reading.

थोड़ी बात ग़ाज़ीपुर के कप्तान राम बदन सिंह के बारे में। थोड़ी इसलिए क्योंकि वे लंबे समय तक टेररिस्ट उन्मूलन अभियानों में रहे हैं इसलिए उनकी निजी जानकरियाँ ज़्यादा शेयर नहीं की जा सकती। घर-परिवार की सुरक्षा का मुद्दा है। वे लम्बे वक्त तक एसटीएफ और ईडी में रहे। बड़े बड़े मिशन पर चुपचाप काम करते गए, बिना पुरस्कार और सम्मान की आकांक्षा किए। पीपीएस से आईपीएस प्रमोट किए जाने के एक माह बाद राम बदन जी को भदोही का कप्तान बनाया गया। उसके बाद अब ग़ाज़ीपुर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 1985 तक रहे। बीएससी के छात्र थे। प्रांतीय पुलिस सेवा में सेलेक्ट हुए और फिर विभिन्न पदों / जगहों पर सेवा दी। एसटीएफ और ईडी में आमतौर पर इमानदार अफ़सरों को ही भेजा जाता है। उनकी सेवाओं के चलते राष्ट्रपति से कई बार गैलेंट्री अवार्ड और सराहनीय सेवा अवार्ड मिल चुका है। डीजीपी स्तर से भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं। कहते हैं न, कुछ लोगों का काम बोलता है, वे खुद कम बोलते हैं।

रामबदन जी अपने शिक्षक पिता को ही रोल मॉडल मानते हैं। पिता के दिए संस्कार और सीख उन्होंने खुद में समाहित कर लिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

राम बदन जी का अपने अधीनस्थों और थानेदारों को साफ़ निर्देश है, क़ानून के तहत काम करिए, अगर रिश्वतखोरी की शिकायत मिली तो छोड़ूँगा नहीं।

उनके आदेश का ख़ौफ़ थानेदारों पर दिखता है। तमंचा प्रकरण में जब नाबालिग को छोड़ने का निर्देश थानेदार के पास आया तो बालक की सुपुर्दगी के वक्त थानेदार ने मध्यस्थों और पुलिस वालों से समवेत स्वर में पूछा था- किसी ने किसी को किसी तरह का कोई रुपया पैसा या लेनदेन तो नहीं लिया दिया किया?

Advertisement. Scroll to continue reading.

हर पक्ष ने ज़ोर से जवाब दिया- नहीं!

कहानी का निचोड़ क्या है? बच्चे पर तो नज़र रखिए ही कि कहीं उसकी नज़र आपके किसी सीक्रेट पर तो नहीं है! सेकेंड- खुद पर भी नज़र रखिए कि आपकी थोड़ी सी बेवकूफ़ी (जिसे आप चालाकी समझते हैं) कहीं पूरे परिवार के दुःख दर्द का कारण न बन जाए!

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरी तरफ़ से राम बदन जी को एक सैल्यूट, आप अफ़सर बाद में, इंसान पहले हैं, इसे साबित होते देखा। कई लोग तो जेनुइन काम की सिफ़ारिश करने पर भी उसे नहीं करते, यहाँ तो मामला ही पेचीदा था जिसमें सब कुछ पुलिस पर निर्भर था, गेंद पुलिस के पाले में थी।

ऐसे रामों के चलते ही पुलिस विभाग के बदन पर वर्दी का मान शेष है!

Advertisement. Scroll to continue reading.

जै हिंद!

[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. S. Singh

    April 7, 2022 at 5:16 pm

    One of the rarest Police officers difficult to find in the Police Department anywhere in India. Such officers by their honest work compelled general people to respect them. A heartfelt salute to him.

  2. श्री प्रकाश केसरी

    April 8, 2022 at 3:26 pm

    बहुत नेक दिल इंसान, ईमानदार पुलिस अफसर है, सबकी बातो को अच्छे से सुनकर न्याय करते हैं, जनता इनको बहुत चाहती हैं, इनका स्वभाव बहुत सरल है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement