आईपीएस वैभव कृष्ण जब नोएडा में एसएसपी थे तो उन्होंने कई पत्रकारों पर गैंगस्टर लगाकर उन्हें अरेस्ट किया, उत्पीड़ित किया और फिर जेल में ठूंस दिया. इन्हीं पत्रकारों में से एक नीतीश पांडेय अपनी बेगुनाही की लड़ाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं.
पत्रकार नीतीश पांडेय को फौरी राहत देते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतरिम स्टे जारी किया है. साथ ही तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण समेत कई पुलिस अफसरों को नोटिस जारी करते हुए बिना सुबूत, बिना गैंग चार्ट किसी पत्रकार पर गैंगस्टर लगाने के मामले में जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने ये आदेश पत्रकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.
ज्ञात हो कि ख़बर लिखने के मामले में पत्रकारों पर गैंगस्टर लगाए जाने के घटनाक्रम में पत्रकार नीतीश पाण्डेय लगातार अपनी बात कोर्ट में रख रहे हैं. उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुई उच्च न्यायालय प्रयागराज ने अन्ततिम स्टे जारी कर दिया है. इसमें बिना गैंग चार्ट व बिना पर्याप्त सुबूतों के गैंगस्टर लगाने के मामले में पुलिस से लिखित जवाब मांगा गया है.
तब तक इस मामले में अंतरिम स्टे प्रदान करते हुए पत्रकारों को राहत दे दी. इस मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी.
देखें कोर्ट आर्डर की कॉपी-



