लखनऊ की फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट ने जगेंद्र हत्याकांड को खुदकुशी करार दिया है। बताया गया है कि जगेन्द्र ने खुद आग लगाई थी. छाती के बाईं तरफ से आग से जलने के निशान पाए गए हैं. गौरतलब है कि जगेन्द्र ने घायल होने के बाद बयान दिया था और यूपी के मंत्री राममूर्ति वर्मा और यूपी पुलिस पर आग लगाने का आरोप लगाया था।
एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट साफ तौर पर यह कह रही है कि जगेन्द्र ने खुद को आग लगाई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. जांच करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्टस अपनी रिपोर्ट में जगेन्द्र द्वारा खुद आग लगाने की बात कह रहे हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि जगेंद्र का दाहिना हाथ सुरक्षित है और बायां जला है.
अगर उसे किसी ने जलाया होता तो दोनों हिस्सों में आग लगी होती. जगेंद्र भी दाहिने हाथ से काम करता था, इसलिए एक्सपर्ट्सअपनी रिपोर्ट में यह दर्शा रहे है कि उसने खुद आग लगाई.