दैनिक जागरण, लखनऊ में कई लोगों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. लोकल इंचार्ज के पद पर कार्यरत अजय श्रीवास्तव को ब्यूरो में भेज दिया गया है. उनके स्थान पर अमित मिश्रा को लोकल इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है. प्रबंधन में आलोक त्रिपाठी को इनपुट हेड तथा अजय शुक्ला को आउटपुट हेड बना दिया है.
साधना चैनल में कार्यरत नीरज रावत के बारे में खबर है कि उन्होंने हैदराबाद में ईटीवी ज्वाइन कर लिया है. उन्हें सीनियर वीडियो एडिटर बनाया गया है. नीरज लंबे समय से साधना को अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके पहले वे हमार टीवी, फोकस टीवी, स्टार न्यूज समेत कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी गिनती तेजतर्रार वीडियो एडिटरों में की जाती है.
Comments on “दैनिक जागरण, लखनऊ में कई बदलाव, नीरज रावत ईटीवी पहुंचे”
badhayee ho Niraj !