नईदुनिया रायपुर का स्थानीय संपादक दैनिक जागरण बनारस के वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय को बनाया गया है। जेपी पांडेय श्याम सिंह तोमर की जगह लेंगे जिन्हें कुछ रोज पहले आरई के पद से हटा दिया गया था। जय प्रकाश पांडेय लंबे समय से दैनिक जागरण वाराणसी में कार्यरत हैं। वे संस्थान के लिए निष्ठावान और मेहनती पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं। नई दुनिया छत्तीसगढ़ के हेड आलोक मिश्र पहले दैनिक जागरण बनारस के संपादक थे। उनकी जेपी पांडेय से अच्छी ट्यूनिंग है।