चंडीगढ़ से एक खबर के मुताबिक चंडीगढ़ से प्रकाशित दैनिक सत्य स्वदेश के संपादक खुशहाल लाली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे मैनेजमेंट द्वारा स्टाफ को वेतन न दिए जाने से नाराज थे. सत्य स्वदेश में पांच माह से स्टाफ का वेतन नहीं दिए गया है. संपादक खुशहाल लाली के इस्तीफे के बाद पूरे स्टाफ ने काम छोड़ दिया है. एक सप्ताह से प्रबंधन समाचार पत्र नहीं छाप सका है.