एक न्यूज चैनल की महिला वीडियो जर्नलिस्ट पेत्रा लैज्लो ने एक शरणार्थी को टांग मार कर गिरा दिया. इस ओछी हरकत पर उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. कैमरा पकड़े नीली जैकेट में महिला पत्रकार की यह शर्मनाक हरकत इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एन1टीवी चैनल की कैमरा वुमैन पेत्रा लैज्लो पुलिस से बच कर भाग रहे शरणार्थियों के एक समूह का वीडियो अपने कैमरे से शूट कर रही थीं. जब उसने एक आदमी को टांग अड़ा दी तो वह लडखड़़ाता हुआ गिर गया.
पेत्रा के जानबूझ कर लात मारने से वह आदमी मुंह के बल अपने बेटे के ऊपर गिर गया. वह आदमी अपने बेटे को गोद में उठाए हुए भाग रह था. मासूम बेटे के साथ धरती पर जा गिरा मजबूर शरणार्थी मुड़कर पेत्रा पर चिल्लाया लेकिन वह बेशर्मी से वीडियो बनाती रही. केवल इतना ही नहीं, उसने दूसरे शरणार्थियों को भी लात मार कर गिराने की कोशिश की जिनमें एक छोटी सी बच्ची भी शामिल थी. इसी वजह से बिना किसी देरी के चैनल ने उस महिला को नौकरी से निकाल दिया. ट्विटर पर भी उसके खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया है और उसे जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.
Comments on “महिला वीडियो जर्नलिस्ट ने टांग मारकर शरणार्थियों को गिराया, चैनल ने नौकरी से निकाला”
Media mein bhi Kai log yahi kam kar rahein hein. Vikas mishra aaj mein logon ko Dhakka marker nikal raha hai aur paise lekar bhartiyan karwa raha hai. Uske bare me agar aukat hai to likho. Kehte hein aajtak ke placement Ke paise se hi ye website , Bhadas hai. Vikas mishra is website mein partner hai.
bhainsey Vikas mishra me aajtak mein placement fees ke zariye Bhadas mein 50 percent share liya hai, aajtak mein sabhi kehte hein