फोटो जर्नलिस्ट मनोरंजन सिंह पर अधिकारियों के गुंडों और ठेकेदारों द्वारा किए गए कातिलाना हमले का पूरे झारखंड मे विरोध है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को उनके घर पहुंचकर घटना की निंदा करते हुए गुंडों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
उधर मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मामले पर गंभीर रुख अपनाए जाने के बाद पुलिस ने एक आरोपी ठेकेदार को पकड़ा है लेकिन उसे अभी तक जेल नहीं भेजा गया है. पुलिस मामले की लीपापोती में लगी है। आक्रोशित पत्रकारों ने एसएसपी की प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार किया. राज्य के अन्य जिलों मे भी घटना के विरोध मे पत्रकार सड़कों पर हैं.