मुसलमानों ने मस्जिद के अंदर योग करके प्रतिमान कायम किया (देखें वीडियो)

Share the news

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूपी के हाथरस जिले के गांव अल्हैपुर चुरसैन के मुलमानों ने मस्जिद के अंदर योग करके उन लोगों को आइना दिखाया है जो ओम उच्चारण और सूर्य नमस्कार का बहाना बनाकर योग को धर्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं। साथ ही यह संदेश भी दिया है कि योग से धर्म का कोई लेना देना नहीं है और भागदौड़ की जिंदगी में शरीर की हिफाजत के लिए योग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सुनकर आपको यकीन न हो रहा हो तो यूपी के हाथरस जिले के गांव अल्हैपुर चुरसैन की मस्जिद के अंदर के इन दृश्यों को देखिये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मस्जिद में मुसलमान पूरे मनोयोग से योग कर रहे है। योग करने में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल है। देश दुनिया से जैसे भी आवाजें उठें उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है। वे तो अपने शरीर को निरोगी बनाने के लिए योगक्रिया में तल्लीन है। योगासन करने में मस्जिद के मौलाना डॉ वली मोहम्म्द भी आगे है। उनका कहना है कि योग से काया निरोग रहती है। शरीर के अंदर पूरे दिन फुर्ती रहती है। हाथ पैरों में जान आती है। खून का सर्कुलेशन बढ़ता है। आँखों की रोशनी बढ़ती है। पेट की खराबियां दूर होती है और नर्वस सिस्टम सही रहता है।

उनका कहना तो यह भी है कि योग से धर्म का कोई लेना देना नहीं है यह तो शरीर की हिफाजत के लिए है। देश दुनिया में ओम उच्चारण और सूर्य नमस्कार का बहना बनाकर योग को भले ही धर्म से जोड़ा जा रहा हो लेकिन हाथरस के गांव अल्हैपुर चुरसैन की मस्जिद के मौलाना डॉ वली मोहम्म्द कहते है कि जरूरी नहीं कि ओम कहा जाय ओम न कहकर अल्लाह कह लें। रही बात सूर्य नमस्कार की तो मौलाना कहते है कि सूर्य की तरफ मुंह करने से एनर्जी मिलती है। मौलाना कहते है कि यह हमारा देश है और इसे हम हरा भरा देखना चाहते हैं।

संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

मस्जिद में योग करते हुए 1 https://youtu.be/R8l_8ttB1iA

मस्जिद में योग करते हुए 2 https://youtu.be/Z0pImHkECyc

मस्जिद में योग करते हुए 3 https://youtu.be/GBgUjZ2QoMc

योग कराने वाले मस्जिद के मौलाना से बातचीत  https://youtu.be/oaPoZQmpzW0

हाथरस से वरिष्ठ पत्रकार विनय ओसवाल की रिपोर्ट. संपर्क: 9837061661

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें : BWG-11

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *