मजीठिया क्रांतिकारियों… सावधान… मीडिया मालिकों के मुखबिर नए नए रूप में टहलने लगे हैं… ऐसे ही एक मुखबिर ने भड़ास4मीडिया को झांस में लेने के लिए फर्जी आईडी से मीडिया हेल्पर बनने का दावा करते हुए इस उम्मीद से मेल भेजा कि भड़ास पर अच्छे खासे तरीके से छप जाएगा लेकिन भड़ास वालों ने इस मुखबिर की नीयत जान ली और इसे दिया करारा जवाब…
पढ़िए यह मुखबिर किस नए अंदाज में मुखबिरी पर निकला लेकिन इसका पाला भड़ास वालों से ऐसा पड़ा कि इसे न सिर्फ जवाब देकर इसकी औकात दिखा दी बल्कि इसकी नीयत का पर्दाफाश करते हुए प्रकाशन कर दिया जिससे मीडियाकर्मी सावधान रह सकें… कोई भी मीडियाकर्मी कभी उस किसी शख्स के झांसे में न आएं जो अपना नाम पहचान छुपाकर किसी किस्म की ‘क्रांति’ करने का आह्वान कर रहा हो. देखिए भड़ास वालों ने इस मुखबिर को किस तरह दिया है करारा जवाब…