Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

मैं यादव सिंह से ना तो कभी मिला और ना ही देखा : नवनीत सहगल

भड़ास4मीडिया के पास लखनऊ से प्रकाशित होने वाली पत्रिका दृष्टांत के संपादक अनूप गुप्ता का एक मेल आया है जिसमें दावा किया गया है कि सीबीआई के समक्ष यादव सिंह की गवाही से यूपी के सीनियर ब्यूरोक्रेट नवनीत सहगल के भ्रष्टाचार पर से पूरी तरह से पर्दा उठ जाएगा. श्री गुप्ता का कहना है कि इस काम में राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्रिका दृष्‍टांत की तरफ से शीघ्र ही समस्त दस्तावेजों के साथ नवनीत सहगल के खिलाफ एक चौंकाने वाला खुलासा किया जाएगा.

<p>भड़ास4मीडिया के पास लखनऊ से प्रकाशित होने वाली पत्रिका दृष्टांत के संपादक अनूप गुप्ता का एक मेल आया है जिसमें दावा किया गया है कि सीबीआई के समक्ष यादव सिंह की गवाही से यूपी के सीनियर ब्यूरोक्रेट नवनीत सहगल के भ्रष्टाचार पर से पूरी तरह से पर्दा उठ जाएगा. श्री गुप्ता का कहना है कि इस काम में राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्रिका दृष्‍टांत की तरफ से शीघ्र ही समस्त दस्तावेजों के साथ नवनीत सहगल के खिलाफ एक चौंकाने वाला खुलासा किया जाएगा.</p>

भड़ास4मीडिया के पास लखनऊ से प्रकाशित होने वाली पत्रिका दृष्टांत के संपादक अनूप गुप्ता का एक मेल आया है जिसमें दावा किया गया है कि सीबीआई के समक्ष यादव सिंह की गवाही से यूपी के सीनियर ब्यूरोक्रेट नवनीत सहगल के भ्रष्टाचार पर से पूरी तरह से पर्दा उठ जाएगा. श्री गुप्ता का कहना है कि इस काम में राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्रिका दृष्‍टांत की तरफ से शीघ्र ही समस्त दस्तावेजों के साथ नवनीत सहगल के खिलाफ एक चौंकाने वाला खुलासा किया जाएगा.

अनूप गुप्ता ने अपने लंबे आलेख में दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष स्तम्भों से सीधा ताल्लुक रखने वाले इंजीनियर इन चीफ यादव सिंह की गिरफ्तारी के बाद आईएएस नवनीत सहगल और सलाखों के बीच की दूरी लगातार कम होती जा रही है. आगे अनूप गुप्ता ने लिखा है- ”मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस नौकरशाह पर शिकंजा कसते ही अरबों नहीं बल्कि खरबों के भ्रष्‍टाचार और काले धन का खुलासा सबके सामने होगा. जल्द ही नवनीत सहगल और बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनन्द के बीच गुप्त तालमेल का भी खुलासा ‘दृष्टांत’ में किया जायेगा. इस खुलासे से न सिर्फ सूबे की जनता की आंखें खुली की खुली रह जायेंगी बल्कि सूबे की सत्ता भी हिलने पर विवश हो जायेगी”

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन आरोपों पर आईएएस नवनीत सहगल ने भड़ास4मीडिया को भेजे अपने लिखित जवाब में कहा है कि वे यादव सिंह से कभी नहीं मिले और न ही उन्हें देखा है. वे पिछले चार सालों से और पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान कभी यादव सिंह से नहीं मिले. उन्होंने सभी आरोपों को मूर्खतापूर्ण और मानहानि कारक करार दिया. साथ ही अनूप गुप्ता के चाल चलन पर सवाल उठाते हुए उनके द्वारा सैकड़ों बार फोन किए जाने और कई किस्म की धोखाधड़ी किए जाने के बारे में उल्लेख किया. नवनीत सहगल का पूरा जवाब इस तरह है:

”This is nonsense and defamatory. Sh Anoop gupta has a sick mind and is a fraud. He did a fraud with the information department of UP, for which a Criminal case has been filed against him and which is under investigation in Police Station at Hazratgunl Lucknow. I have personally filed a criminal defamation case against him, in which a non bailable warrants were issued against him, he has now filed a false medical certificate in the court that he is seriously ill, while he has been travelling and roaming around, this fact has been brought to the notice of the hon,ble Court. A senior journalist Sh. Sharad Pradhan (9415016288) has also filed a defamation case against him which is pending in the court. Around 75 prominent journalists of Lucknow had complained against him for his blackmailing activities and non journalist activities/ which is being investigated by the STF. He had filed a PIL in the mentioned case, which was dismissed by the Hon”ble High Court at Lucknow and thereafter he had also filed a appeal in the hon”ble Supreme Court, which when was being dismissed, then he himself withdrew the case. He had made more than 300 calls on my phone asking for favours, details of which have been filed in the court. For the above mail also, I will file a defamation CASE IN THE COURT OF LAW AS I have nothing to do with Mr Yadav singh, I have never seen him or met him in the past Four years and during the last government also, I had nothing to do with him. mr. anoop gupta’s ideas are flight of his fancy, imagination and baseless and totally false and defamatory.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement