इंदौर : ‘नई दुनिया’ इंदौर मे स्टेट एडिटर के अभद्र बर्ताव और संस्थान का माहौल खराब करने के खिलाफ रिपोर्टर फोटोग्राफरो ने अनोखा विरोध शुरू कर दिया है। लगातार हो रही दुर्व्यवहार की घटनाओं के बाद गुरूवार शाम से सभी रिपोर्टर फोटोग्राफरों ने अपने वाट्स एप dp में विरोध का ब्लैक डॉट लगा लिया। सिटी के साथ पुल आउट और फिर डेस्क के लोग भी विरोध में शामिल हो गए।
संपादकीय प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ नईदुनिया का स्टाफ एक जुट हो गया है। विरोध अभियान के अगले चरण में कर्मचारियों ने संपादक को सबके बीच आईना दिखाने का मन बना लिया है। इन्तजार हो रहा है की संपादक या उनके मुंहलगे लोग किसी से अभद्रता करें और नईदुनिया के लोग उन्हें सरेआम आईना दिखाएं। दरअसल रिपोर्टरों ने संपादक के पुराने कारनामो की लिस्ट भी जुटा ली है।
तीन दिन पहले प्रदेश टुडे के मालिक हृदयेश दीक्षित का बड़ा फोटो एक इवेंट के नाम पर छाप दिया गया। इस फोटो को को मंगवा कर छापा गया। इसके लिए देर रात पेज तुड़वाया गया। और तो और दूसरे दिन फिर से उस खबर को छापा गया। उनके एक गुर्गे ने महिला पत्रकार से बदतमीजी की थी। रिपोर्टरों को सरेआम कुत्ता और मदारी का बन्दर बोला जा रहा है। इस सब को मुद्दा बना कर अचानक कलम बंद करने का मौका ढूंढा जा रहा है। पहले से परेशान ब्यूरो और डॉक के सेण्टर भी इस से जुड़ गए हैं।
(एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित)