Padampati sharma : [हे भगवान ! यह क्या हो रहा है…? मेरी वाल से पोस्ट कौन डीलिट कर रहा है ? कोई आईटी एक्सपर्ट मेरी वाल पर नजर गड़ाए हुआ है…स्टिंग में उगाही पर खेल को लेकर दस दिन पहले मेरी दो पोस्ट हटा दी गयी थीं और एक भारतीय टीम के चयन पर मैने लिखी थी वह भी गायब हो गयी…सात जून को कड़ी की चौथी पोस्ट डाली थी…काफी सूचनात्मक थी…..वह थोड़ी देर पहले ही हैक कर ली गयी…जबसे मैने स्टिंग राग छेड़ा है तब से लोग लग गए हैं पीछे. फोन आ रहे हैं, चेज कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि मंशा ठीक नहीं है लोगों की….लेकिन यदि डराना चाहता है कोई तो मैं चुनौती देता हूं कि सामने आओ…मैं डरने वालों में नहीं हू. कौन जाने कि मेरी शहादत मीडिया की गंदगी साफ करने में सहायक बने…..] ….शीतल को शो के पहले ही स्टिंग की रॉ फुटेज, कैसे हाथ लग गयी थी…पुलिस की सघन जांच, में सनसनीखेज सुबूत हाथ लगे !! ‘आपरेशन जोंक’ में हुए Extortion मामले की जांच में जितना अंदर जा रहा हूं, उतनी ही उलझनें बढ़ती जा रही हैं. बीता दिन इसी चक्कर में निकल गया…शनिवार को ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का फोन आया जिसमें उन्होंने मेरी मुकम्मल सिक्योरिटी को लेकर आश्वस्त भी किया. पर मैं तो चाहता हूं कि इस मुद्दे पर जान जाने से यदि मीडिया में गंदगी साफ होती है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
हां मैं न्यूज नेशन के आकाओं से यह आग्रह जरूर करना चाहता हूं कि वे इस मामले की घरेलू स्तर पर जांच करांए और देखें कि जो भी इसमें संलिप्त पाया जाता है, उसे धक्के खाने के लिए बाहर छोड़ दें, भले ही वह शीर्ष प्रबंधन में ही क्यों न हो. मैं जानता हूं कई निदेशकों को और समझता हूं कि उनका इसमें दूर दूर तक उनका कोई हाथ नहीं होगा. मगर कोई एक तो है, इस धतकरम में शामिल. पुलिस के पास जो दो घंटे की रेकार्डिंग है, यदि देखेंगे तो वे भी मेरी बात पर यकीन करने लगेंगे.
जहां तक जांच का सवाल है तो दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शीतल कपूर के बारे में सनसनीखेज साक्ष्य मिल रहे हैं. बनारस से जुड़े दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने मुझे बताया कि न्यूज़ नेशन चैनल के लिए स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर उगाही कर रही दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट के सामने रहने वाली व्यवसायी पिता और अध्यापिका माता की संतान मॉडल शीतल कपूर चैनल के कई पत्रकारों के अलावा सीधे सीधे प्रबंधन को जानती थी. शीतल कपूर के कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. शीतल कपूर ने पहली पूछताछ में कई बड़े पत्रकार और मैनेजमेंट के अफसरों के नाम लिए थे.शीतल कपूर ने ये भी बताया था कि दिल्ली के कई डायग्नोस्टिक सेंटर्स से उसने भारी रकम वसूल कर oxxy के अपने मालिक पंकज गुप्ता को दी थी. ऐसा समझा जा रहा है कि पंकज गुप्ता ने अपना कमीशन काट कर स्टिंग के नाम पर वसूल की गई रकम प्रबंधन को दी थी.
पुलिस को कुछ और डॉक्टर्स से पूरे रैकेट के बारे में भी ठोस जानकारी मिली हे. इधर न्यूज़ चैनल जांच रुकवाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पुलिस कमिश्नर को अप्रोच कर रहा है. चैनल के दो बड़े पत्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर बीजेपी के कई नेताओं के पैर पकड़ रहे हैं . इस बीच जानकारी मिली हे कि क्राइम ब्रांच शीतल कपूर और पंकज गुप्ता के न्यूज़ नेशन में डायरेक्ट कांटेक्ट के लिंक जोड़ने में लगी है. शीतल कपूर को स्टिंग ऑपरेशन दिखाने से पहले स्टिंग की रॉ फुटेज कैसे मिली इसको लेकर पुलिस को शक है कि चैनल में स्टिंग की हार्ड डिस्क तक कपूर का हाथ पहुँच चुका था. यानी कुल मिलाकर चैनल संगठित तरीके से स्टिंग के नाम पर उगाही कर कर रहा था . वैसे हे परमात्मा जो अपराधी हैं उनको सजा मिले पर चैनल बेदाग साबित होकर बदस्तूर चलता रहे.
पदमपति शर्मा के एफबी वॉल से
इससे पहले की न्यूज नेशन की उगाही कथा की पांच कड़ियां यहां पढ़ सकते हैं
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (1) : स्टिंग ‘आपरेशन जोक’ के नाम पर जमकर माल कूटा! : http://bhadas4media.com/tv/5799-nn-ugaahi
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (2) : THIS CHANNEL, ITS REPORTERS AND STINGERS ARE EXTORTING MONEY : http://bhadas4media.com/tv/5801-news-nation-complaint
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (3) : स्टिंग से बाहर करने की एवज में भुगतान चेक से किया गया : http://bhadas4media.com/tv/5802-newsnation-complaint-ugahi
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (4) : सफदरजंग पुलिस ने रंगे हाथ बरामद किया छह लाख का चेक : http://bhadas4media.com/tv/5811-tvchannel-newsnation-delhi
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (5) : छत्तीस लाख फिरौती मांगने वाली शीतल कपूर आज भी आजाद : http://bhadas4media.com/tv/5831-newsnation-story-5