दैनिक जागरण से 31 साल से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार ओपी सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया है. ओपी लंबे समय तक दैनिक जागरण मेरठ यूनिट से संबद्ध रहे. उसके बाद उनका तबादला सिलीगुड़ी कर दिया गया. वहां भी वो गए और जम गए. अब ताजी सूचना के अनुसार उन्होंने अपना इस्तीफा प्रबंधन को भेज दिया है. ओपी सक्सेना ने फेसबुक पर अपने जानने वालों को सूचित कर दिया है कि उन्होंने जागरण से नाता तोड़ लिया है. ओपी ने बताया है कि वे जल्द ही एक नया सफर शुरू करेंगे. उन्होंने ये भी बताया है कि वे 12 अगस्त को सहारनपुर पहुंचेंगे और अपनी पत्नी का एक इंस्टीट्यूट शुरू करवाएंगे.
किसी के ज्वाइन करने, इस्तीफा देने, तबादला होने, पुरस्कृत किए जाने की सूचना भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.