: सीबीआई जांच की मांग : मेरे और मेरे पति अमिताभ ठाकुर पर गाज़ियाबाद की एक महिला द्वारा लगाए गए पूर्णतः फर्जी बलात्कार के आरोपों में आज हमें महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई. यह ज्ञात हुआ कि खुद को गरीब असहाय कहने वाली इस महिला के पति ‘वरिष्ठ’ सपा नेता हैं जो मोहल्ले में काम लायक रसूख और पहचान रखते हैं. इस तथ्य के सामने आने के बाद पूरे केस की वस्तुस्थिति देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि यह षडयंत्र मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा उनके खिलाफ चल रही जांच में डराने और फंसाने के लिए कराया गया है.
अतः मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग करती हूँ कि इस मामले की सीबीआई जांच कराएं, क्योंकि यह मामला एक आईपीएस अफसर और एक सामाजिक कार्यकर्ता को राज्य के एक मंत्री द्वारा षडयंत्र की सम्भावना से सम्बंधित है. आज मैंने महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी से मिल कर निहित तत्वों द्वारा महिला आयोग का गलत उपयोग नहीं करने देने का अनुरोध किया, क्योंकि यदि वह कथित पीडिता महिला है तो मैं भी एक महिला हूँ और मेरे चरित्र और व्यक्तित्व पर उछाले जा रहे कीचड़ से भी रक्षा करना उन्ही का काम है. अतः मैंने उनसे पूर्णतया निष्पक्ष जांच कर सच को सामने लाने का अनुरोध किया.
नूतन ठाकुर
सोशल और आरटीआई एक्टिविस्ट
लखनऊ
Comments on “आईपीएस पर रेप का फर्जी आरोप लगाने वाली महिला का पति समाजवादी पार्टी का नेता निकला”
समाजवादी पार्टी नेता का सच सामने आना चाहिये