बेतूल (मध्यप्रदेश) : एचआईवी पॉजिटिव होने के अंदेशे में एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को कार में जिंदा जला दिया।
देर से मिली सूचना के मुताबिक गत तीन मार्च को उसने भोपाल से 250 किलोमीटर दूर बेतूल के मुल्तई में घटना को अंजाम दिया। उस समय वह परिवार के साथ अमरावती से अपने घर बुंदेलखंड लौट रहा था। बताया गया है कि बुंदेलखंड में वह पोस्टेड है। पुलिस से उसका कहना था कि उसकी पत्नी और उसने साथ मिल आत्महत्या करने करने का फैसला किया था। इंजीनियर के साले का कहना है कि उसकी बहन और बेटियां एचआइवी पॉजिटिव नहीं थीं। उसने घटना की जांच की मांग की है।
इंजीनियर ने कहा कि कार में आग लगाने के बाद उसकी पत्नी का फैसला बदल गया और उसने चिल्लाकर बचाने की बात कही। तब इंजीनियर ने भी पत्नी और बेटियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।