इलाहाबाद से खबर है कि नवाबगंज का एक पत्रकार, जो हिंदुस्तान अखबार में काम करता है, हर्ष फायरिंग के कारण विवादों में आ गया है.
पत्रकार का नाम है हनुमान शुक्ला. इसके खिलाफ हर्ष फायरिंग और एक को गोली लगने को लेकर पुलिस ने एफआईआर कर ली है. इस घटना के तुरंत बाद हिन्दुस्तान अखबार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
ये जनता है, गाती है तो दिल से… आप सुनिए भी दिल से.. सामान्य लोगों के भीतर गायकी के कुछ असामान्य कीड़े होते हैं जो गाहे बगाहे प्रकट हो जाते हैं… ऐसे ही कुछ आम लोगों की गायकी को इस वीडियो में संयोजित किया गया है. कोई पत्रकार है, कोई बिदेसिन है, कोई समाज सेवी है तो कोई एक्टिविस्ट है. इनमें गायकी की प्रतिभा जन्मना है, कोई ट्रेनिंग नहीं ली इनने. कोई अवधी गा रहा, कोई भोजपुरी गुनगुना रहा, कोई अंग्रेजन छठ का गीत गा रही, कोई पत्रकार क्लासिकल गुनगुना रहा… क्या ग़ज़ब टैलेंट है.. सुनिए और आनंद लीजिए…
Bhadas4media ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಜನವರಿ 31, 2019