राहुल गांधी ने एक पत्रकार की खबर क्या ली, गोदी वालों के आंसू निकल आए हैं!

Share the news

संजय कुमार सिंह-

राहुल गांधी ने एक पत्रकार की खबर क्या ली गोदी वालों के आंसू निकल आए हैं। वीडियो के साथ एएनआई का यह ट्वीट है-

WATCH | “Don’t pretend to be a pressman…Kyun hawa nikal gayi?”, says Congress leader Rahul Gandhi to a journalist questioning him on his conviction in ‘Modi surname’ case।

इस पर मेरा कहना है, बिल्कुल ठीक किया। पीछे लोगों के हंसने की आवाज भी आ रही थी। अगर ईमानदार थे तो तभी पूछते कि सवाल में क्या गलत है? पर हंस रहे थे और राहुल ने उसका भी उल्लेख किया। “भाजपा कह रही है ….” सवाल बुनियादी तौर पर गलत है। क्या कोई भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में पूछेगा, “राहुल ने कहा है ….।” भाजपा को कहने दीजिए आप अपना सवाल कीजिए और भाजपा की विज्ञप्ति आए तो छाप दीजिए। आप उसके प्रवक्ता क्यों बनेंगे?

(प्रेस कांफ्रेंस से मेरा मतलब है नरेन्द्र मोदी से उनकी प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने उनके बारे में जो कहा है उसपर सवाल करेगा?)



नीलेश मिश्र-

राहुल गांधी कितने सीरियस नेता हैं और कितने जमीनी हैं इससे समझिए. News18 के रवि सिसोदिया कांग्रेस बीट कवर करते हैं. बीट का पत्रकार मतलब जो लगभग हर दिन कांग्रेस दफ्तर जाएगा, कांग्रेस के नेताओं से मिलेगा आदि.

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि सिसोदिया ने सवाल पूछ लिया. सवाल था- बीजेपी आप पर आरोप लगा रही है कि आपने ओबीसी का अपमान किया.

बस इतने पर राहुल जी फैंटम बनने लगे. सीधे से सवाल के जवाब में अपनी पार्टी को कवर करने वाले पत्रकार को बीजेपी के लिए काम करने वाला बता दिया.

आखिर में किसी नौसिखिए की तरह यह भी कह गए कि “हवा निकल गई”.

और ये भाई साहब लोकतंत्र के मसीहा बनने निकले हैं. आदमी को ये तक नहीं पता कि कौनसा पत्रकार कैसा है या क्या काम करता है.

खैर, जो भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछने लगे, ‘Jairam What is Our Stand!’. उससे ढेर उम्मीद करनी भी नहीं चाहिए.

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

One comment on “राहुल गांधी ने एक पत्रकार की खबर क्या ली, गोदी वालों के आंसू निकल आए हैं!”

  • Rahul Sisodiya Sisodiya says:

    पत्रकारिता में सभी नंगे है, चाहे बो रवि सिसौदिया हो या यशवंत सिंह हो या फिर में स्वंयम क्यू न हूँ। या फिर संजय सिंह हो। वरिष्ठ दलाल की वजह से कोई भी दलाल नेता या गुंडा पत्रकारों के साथ घण्टा बजाके चल देता है। जब तक पत्रकार एक जुट नही होंगे तब तक इनके साथ ऐसा ही होता रहेगा।।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *