पटना I पत्रकारिता एवं जनसंचार गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पत्रकारिता सन्दर्भ पुस्तकालय को समृद्ध करने के उद्देश्य से स्थापित रामजी मिश्र मनोहर मीडिया फाउंडेशन का पुनर्गठन किया गया है I अगले दो वर्षों के लिए प्रदीप जैन अध्यक्ष, रमेश चन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष, ज्ञानवर्धन मिश्र सचिव, प्रकाश कुमार अग्रवाल संयुक्त सचिव एवं अमर कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गये हैं I
इक्कीस सदस्यीय न्यासी मण्डल में पीके अग्रवाल, ओम प्रकाश शाह, प्रभु दयाल भरतिया, आनंद प्रकाश हरलालका, सुमन रस्तोगी, डॉ लक्ष्मी सिंह, लव कुमार मिश्र, सुरेश रुंगटा, कमलनयन श्रीवास्तव, सुरेश कुमार अरोडा, मुकेश कुमार जैन, मुनेश्वर प्रसाद जैन, रत्नाकर मणि, कुमार उत्तम, नवीन कुमार मिश्र तथा पंकज वत्सल शामिल हैं I यह जानकारी फाउंडेशन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में सचिव ज्ञानवर्धन मिश्र द्वारा दी गयी I