सौरभ सिंह सोमवंशी-
इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए 600 करोड़ रुपए की लागत से अधिवक्ता चैंबर, पार्किंग तथा प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने वाले हैं।
शिलान्यास के दौरान प्रयागराज के अधिवक्ताओं की सहभागिता नहीं रहेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एक पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि शिलान्यास के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को व कार्यकारिणी को उपेक्षित किया गया है।
प्रयागराज के अधिवक्ताओं की सहभागिता ना होना खेद जनक है जिसका इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारणी सर्वसम्मति से विरोध करती है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और महासचिव प्रभा शंकर मिश्र ने आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की और यह निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से लिया है।