दैनिक भास्कर भोपाल से चीफ सब एडिटर रवि भदौरिया ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ज़ी डिजिटल दिल्ली ज्वाइन किया। अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर जैसे बड़े एडिशन में काम कर चुके रवि पिछले कई सालों से भोपाल सेंट्रल डेस्क पर थे। लेकिन उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से दूर रखा जा रहा था। इसी वजह से वह असंतुष्ट थे।
अमर उजाला फरीदाबाद के सब एडिटर भोला पांडेय ने संस्थान को अलविदा कह दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत दैनिक भास्कर में सीनियर रिपोर्टर के रूप में की है. इसके पहले वह नोएडा में सहारा और हिंदुस्तान में सात साल तक सेवाएं दे चुके हैं. 2010 में हिंदुस्तान ने उन्हें पलवल का इंचार्ज बना कर भेजा था. 2014 में उन्होंने अमर उजाला ज्वॉइन किया था. 4 साल का समय पूरा होने से पहले मई में उनका गुरग्राम तबादला कर दिया गया था. गुरुग्राम में हिंदुस्तान के रिपोर्टर मनोज द्विवेदी ने भी भास्कर के साथ नई पारी की शुरुआत की है. फरीदाबाद जागरण के रिपोर्टर दीपक पांडेय ने भी भास्कर का साथ नई पारी शुरू की है.
एपीएन न्यूज चैनल नोएडा से खबर है कि अमित कुमार साहू ने इस्तीफा दे दिया है. अमित ने भारत समाचार चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. अमित को असाइनमेंट पर रखा गया है.
देवेश पांडेय ने लाइव टूडे लखनऊ के साथ नई पारी की शुरुआत की है. देवेश ने एमसीयू भोपाल से एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोर्स किया है. वे पढाई के दौरान ही आईएनडी24 भोपाल से पत्रकारिता की शुरुआत कर दी थी.