मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में एक दुकानदार का मोबाइल फोन धमाके के साथ फट गया। तेज आवाज हुई तो दुकानदार दुकान से भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोग भी जमा हो गए। धमाके में मोबाइल के परखच्चे उड़ गए। घटना से आसपास के लोग भी घबरा गए।
नगथरा निवासी पुष्पेंद्र शाक्य की कस्बे में जनरल स्टोर की दुकान है। रविवार की शाम पुष्पेन्द्र के मोबाइल पर फ़ोन आया। इसी बीच घंटी बजी तो उसने मोबाइल जेब से निकाल लिया। उसे लगा की मोबाइल गर्म हो रहा है तो उसने मोबाइल का बैक कवर खोल दिया। लेकिन तभी एक ग्राहक आ गया तो उसने मोबाइल टेबल पर रख दिया। महज 5 मिनट के अंदर ही अचानक तेज धमाका हुआ और मोबाइल के परखच्चे उड़ गए।
पुष्पेंद्र भी दुकान छोड़कर बाहर निकल भागा। शोर होने पर लोग जमा हो गए। पुष्पेंद्र ने बताया मोबाइल फटने की आवाज सुनकर वह डर गया था। मोबाइल क्यों फटा, इसको लेकर वह कुछ नहीं बता पाया। लेकिन आस-पास के लोगों में चाइना की कंपनी MI RED MI 4 के मोबाइल फटने की दहशत फैल गई है।
देखें संबंधित वीडियो…
आशीष सक्सेना
मैनपुरी
ashishrepoterkishni24@gmail.com