लखनऊ में करीब 15 साल से पत्रकारिता कर रहे पत्रकार रीतेश द्विवेदी का संजय गांधी पीजीआई में निधन हो गया. उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार लखनऊ के चौक के गुल्लाला श्मशान घाट पर किया गया. लखनऊ में चौपटिया के दिलाराम बारादरी के रहने वाले रीतेश ने राजधानी के कई बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़ कर लंबे समय तक पत्रकारिता की.
रीतेश अपने पीछे एक बेटा और पत्नी छोड़ गए हैं. रीतेश को मुखाग्नि उनके वृध्द पिता ने दी. अंतिम संस्कार के मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार और नेता मौजूद रहे. रीतेश द्विवेदी लखनऊ के अमर उजाला अखबार में भी कार्यरत रहे जहां स्थानीय संपादक पंचोली की बदतमीजी के कारण डिप्रेशन में चले गए और नौकरी से हाथ धो बैठे थे.
Comments on “ब्रेन हैमरेज के बाद SGPGI में भर्ती कराए गए लखनऊ के पत्रकार रीतेश द्विवेदी का निधन”
CHUTIYA THA MADARCHOD THA AUR BAHUT BADA RANDIBAAZ BHI THA