प्रबंधन, समाचार प्लस
सम्मानित महोदय,
सादर प्रणाम,
हम समाचार प्लस चैनल के कर्मचारीगण आपसे मिलने का वक़्त चाहते हैं. हमारी समस्या ये है कि हमें झूठ बोलकर और गुमराह कर समाचार प्लस चैनल ज्वाइन कराया गया है. ये सब गुंजन सिंह जो आपके यहाँ HR manager कार्यरत हैं, उनके द्वारा किया जा रहा है. हम लोगो को ना appoitmrnt लेटर मिल रहा है, ना तनख्वाह. यहाँ पर चाय जैसी मूलभूत सुविधाएँ भी नहीं हैं. जो लोग ज्वाइन कर चुके हैं उनका फ़ोन भी अब इगनोर कर रही हैं.
आपसे निवेदन है कि अगर इन दोनों संस्थाओं के बीच यदि कोई सहमति या अग्रीमेंट है, तो आप लोग हमारी नौकरी और पैसे से मदद कीजिये. यदि नहीं है, तो आपके कर्मचारी द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़े को रुकवाएं ताकि और लोगों के करियर व भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो.
श्रीमान जी, ये सब झूठे आरोप नहीं हैं. आप जांच करवा सकते हैं. उनके फोन से आपको सब तथ्य मिल जायेंगे. समाचार प्लस की HR Email id और वहां के whatsapp group वही चला रही हैं. एक स्क्रीनशॉट भी आपके साथ साझा कर रहे हैं. बाकी ईमेल और whatsapp group चैट आपसे मुलाक़ात के समय आपसे साझा करेंगे.

सभी लोग आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं. आशा है आप एक बार मिलने का समय देंगे. हम सब आपके बहुत आभारी रहेंगे.
धन्यवाद!
समाचार प्लस के कर्मी