सर, मैं ग्राम सुल्तानपुर सेक्टर 128 नोएडा का मूल निवासी हूँ। हमारे अपने ग्राम की खलियान की जमीन का खसरा नं. 598 है। इस ज़मीन पर सपा का एक नेता उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कब्ज़ा कर रहा है। हमारी कहीं भी सुनवायी नहीं हो रही है। मीडिया वाले भी मेरी सुनवायी नहीं कर रहे हैं। अतः मैं आपको पत्र लिख सब कुछ बता रहा हूँ। हमारी खबर दैनिक जागरण पेपर में नहीं आती मगर उन लोगों की आ जाती है।
सर, कल हमारे गाँव में उपजिलाधिकारी महोदय आये और उन्होंने मौके का मुआयना किया तथा परिस्थिति को समझने कर प्रयत्न किया। परन्तु सपा के नेताओं के दबाव में उन्होंने गलत फैसला कर दिया है जिससे पूरा गाँव सहमत नहीं है। अगर मीडिया मेरी मदद कर सुनवाही करती है तो पूरा ग्राम सुल्तानपुर गवाही देने को तैयार है।
सर, इस विषय में हमारी मदद कीजिए।
बंटी त्यागी। buntytyagi4@gmail.com