Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

यूपी में जंगलराज : स्टिंग से नाराज एसओ जितेंदर यादव ने पत्रकार को पीटा और शिकायत करने पर मां को उठाया (देखें वीडियो)

पश्चिमी यूपी के संभल से खबर है कि धनारी पुलिस के एसओ ने एक मीडिया कर्मी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. शिकायत के बाद एसपी सम्भल ने दिए जाँच के आदेश. असल में मामला एक स्टिंग को लेकर है. एसओ जितेंदर यादव एक युवक को थाने में पीट रहे थे. इसी का स्टिंग एक मीडिया कर्मी ने किया था. इसी बात को लेकर उन्होंने खुन्नस उतारी. उन्होंने मीडियाकर्मी को पीटने के साथ ही फ़ोन पर धमकी दी कि किसी से शिकायत मत करना. जब पत्रकार शिकायत करने एसपी के पहुंचा तो एसओ ने उसकी मां को घर से उठा लिया.

पश्चिमी यूपी के संभल से खबर है कि धनारी पुलिस के एसओ ने एक मीडिया कर्मी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. शिकायत के बाद एसपी सम्भल ने दिए जाँच के आदेश. असल में मामला एक स्टिंग को लेकर है. एसओ जितेंदर यादव एक युवक को थाने में पीट रहे थे. इसी का स्टिंग एक मीडिया कर्मी ने किया था. इसी बात को लेकर उन्होंने खुन्नस उतारी. उन्होंने मीडियाकर्मी को पीटने के साथ ही फ़ोन पर धमकी दी कि किसी से शिकायत मत करना. जब पत्रकार शिकायत करने एसपी के पहुंचा तो एसओ ने उसकी मां को घर से उठा लिया.

जनपद सम्भल के धनारी थाने के एसओ ने मीडिया कर्मी को थाने बुला कर जमकर की धुनाई. एक युवक की थाने में पिटाई का स्टिंग को लेकर एसओ धनारी ने आज एक मीडिया कर्मी पर उतारा वर्दी का रोब. बताया जाता है कि मीडिया कर्मी किसी खबर को लेकर धनारी थाने पहुंचे. मीडिया कर्मियो ने देखा कि एसओ धनारी एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. पीड़ित मीडियाकर्मी ने एसओ को उस युवक को पीटते हुए स्टिंग कर लिया. इस स्टिंग की भनक एसओ धनारी को लग गई. एसओ धनारी ने पीड़ित मीडियाकर्मी को बहाने से थाने बुलाया और थाने बुला कर जम कर धुनाई की. साथ ही गन्दी गन्दी गालिया भी दी. किसी तरह मीडिया कर्मी अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकला और एसपी सम्भल के पास पहुंचा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जैसे ही एसओ जितेंद्र यादव को ये पता चला कि मीडिया कर्मी एसपी से शिकायत करने गया है, एसओ धनारी ने पीड़ित मीडिया कर्मी की माँ को घर से उठा लिया. एसपी की दखल के बाद एसओ जितेंद्र यादव ने मीडिया कर्मी की माँ को छोड़ा. फ़िलहाल पूरे ज़िले के मीडियाकर्मियों की दखल के बाद एसपी ने पूरे मामले की जाँच एएसपी सम्भल को सौंप दी है. फिलहाल एसपी सम्भल जांच की बात कह रहे हैं.

संबंधित वीडियो…

Advertisement. Scroll to continue reading.

वो स्टिंग जिसके कारण एसओ जितेंदर यादव भड़क गया. यह स्टिंग पत्रकार कपिल वार्ष्णेय ने किया था. इसमें एसओ जितेंदर यादव एक युवक को थाने में पीट रहा है…

https://www.youtube.com/watch?v=-QRhE7RzPqs

Advertisement. Scroll to continue reading.

एसओ के हाथों प्रताड़ित हुए पत्रकार कपिल का बयान सुनिए…

https://www.youtube.com/watch?v=U12hHrRfzCM

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मामले में संभल के एसपी अतुल सक्सेना की बाइट यूं है…

https://www.youtube.com/watch?v=5GIPL3cRc3k

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये है संभल का थाना धनारी…

https://www.youtube.com/watch?v=kaK-f3CzcWE

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement