गुरुग्राम : गुरुग्राम कार्यालय में नियुक्त वरिष्ठ संवाददाता संदीप रतन पर बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक किशोर के साथ मिल सात-आठ युवकों ने कातिलाना हमला कर दिया। संदीप की नाक में गंभीर चोट के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों में भी चोट आई है। घटना सेक्टर 46 मार्केट में घटी। संदीप कार्यालय से निकल मार्केट में खरीदारी करने के लिए गए थे। मार्केट की मुख्य सड़क पर एक किशोर (16) गलत दिशा में कार लगा कर उसमें बैठा हुआ था।
जाम लगता देख संदीप ने किशोर से कार हटाने को कहा तो वह गाली देने लगा। संदीप ने विरोध किया तो वह कार से उतर हाथापाई करने लगा। उसने वहीं दुकान में बैठे सात-आठ युवकों को बुला लिया। सभी ने संदीप को बुरी तरह से मारा। इसी बीच एक महिला भी आई। उसने भी संदीप से मारपीट की। गांव झाड़सा निवासी महिला किशोर की मां बताई जा रही है। पुलिस ने रात में ही मामला दर्ज कर किशोर व अन्य दो युवकों की पहचान कर ली। पुलिस आयुक्त ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।