संतोष कुमार पांडेय ने ईटीवी भारत को बाय बाय कर दिया है। वो हैदराबाद रामोजी फ़िल्म सिटी में 3 महीने से अधिक समय तक रहे। यहां पर उनकी जिम्मेदारी सीनियर कन्टेन्ट एडिटर की थी। उन्हें etv भारत की कार्य शैली रास नहीं आई। गौरतलब है कि यहां पर तीन महीने में ही कई लोग छोड़ चुके हैं। etv भारत में हरियाणा डेस्क की इंचार्ज ने भी छोड़ दिया। आने वाले दिनों कई लोग छोड़ कर जाने वाले हैं। यह देश का अकेला मीडिया संस्थान है जहां पर मोबाइल पर बात करना मना है। यहां तक कि शौचालय जाने पर भी नजर रखी जा रही है। कौन कितनी बार टॉयलेट गया, यह गिना जाता है। अब स्टाफ के लिए न्यूज अपलोडर नहीं मिल रहे तो कैंपस सिलेक्शन में न्यू क़मर को ला रहे हैं। संतोष कुमार पांडेय के बारे में चर्चा है कि वे अपने पुराने संस्थान में वापसी कर सकते हैं।
प्रशांत त्रिपाठी ने सूर्या समाचार में सीनियर रिपोर्टर के पद पर ज्वाइन किया है. वे इसके पहले मैंने प्राइम न्यूज़, समाचार प्लस, न्यूज़ एक्सप्रेस, सहारा समय और दैनिक जागरण में रिपोर्टर के पद पर कार्यरत रहे. सूर्या समाचार