-अभिषेक श्रीवास्तव-
पाँच हजार करोड़ का घोटाला आज की तारीख में भले बहुत छोटा जान पड़े, लेकिन आज से तीस साल पहले बहुत बड़ा था, वास्तव में ऐतिहासिक। हर्षद मेहता घोटाला इतने से ही ऐतिहासिक बन गया।
इस पर सुचेता दलाल ने किताब लिखी। किताब पर हंसल मेहता ने वेब सीरीज़ बनाई है- Scam 1992 – The Harshad Mehta Story
मेरी तरफ से highly recommended है। एक भी कमी निकालना मुश्किल है इसमें। कहानी से लेकर फिल्मकारी तक।
यहाँ आपको मनमोहन सिंह से लेकर नरसिंह राव, राजदीप सरदेसाई से लेकर दिलीप पडगांवकर, चंद्रास्वामी से लेकर सुचेता दलाल, सब मिलेंगे। उस दौर के फिल्मी गानों सहित!
अपने जैसों के लिए ये एक नॉस्टैल्जिक सीरीज है। नब्बे के बाद वालों के लिए ज्ञानवर्धक। दस एपिसोड पूरा देखिए, शिकायत नहीं मिलेगी।
ये सीरीज Sony Liv पर मौजूद है।
पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की एफबी वॉल से।
इसे भी पढ़ें-देखें :