इलाहाबाद। पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए शिवाशंकर पांडेय को बायोवेद मर्यादा पुरूषोत्तम पत्रकारिता गौरव सम्मान के लिए चयन किया गया है। पच्चीस साल से पत्रकारिता से जुड़े श्री पांडेय दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिन्दुस्तान अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कई साल तक कार्य कर चुके हैं।
स्वतंत्र चेतना, जनमोर्चा और प्रयागराज टाइम्स में पथिक की डायरी, दैनिक जागरण में गांव की ओर, सामर्थ्य पत्रिका में मीडियावाच आदि कॉलम चर्चित रहे। कथादेश, वागर्थ जनसत्ता में कई कहानियां, उपन्यास प्रकाशित हुए। श्री पांडेय को राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंग्वेरपुरधाम के रजत जयंती समारोह में 5 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।
Comments on “इलाहाबाद के पत्रकार शिवाशंकर पांडेय को पत्रकारिता गौरव सम्मान”
SUBH KAMNA