Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

काशी पत्रकार संघ का द्विवार्षिक चुनाव : सुभाष सिंह अध्यक्ष, अत्रि महामंत्री व दीनबन्धु कोषाध्यक्ष

वाराणसी । काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव में रविवार को सुभाष चन्द्र सिंह (138 मत) वर्तमान अध्यक्ष बी॰ बी॰ यादव (101 मत) को सीधे मुकाबले में पराजित कर निर्वाचित घोषित किये गये। इसके अलावा महामंत्री पद पर अत्रि भारद्वाज (88 मत) त्रिकोणीय मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करते हुए वर्तमान कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह (74 मत) को परास्त कर विजयी घोषित किये गये। इस पद पर एक अन्य प्रत्याशी वर्तमान महामंत्री रामात्मा श्रीवास्तव को 67 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर दीनबन्धु राय (127 मत) निर्वाचित घोषित किये गये। उन्होंने डा॰ जयप्रकाश श्रीवास्तव (104 मत) को परास्त किया। पत्रकार सुभाष सिंह आज अखबार, काशीवार्ता और जनवार्ता में सेवा दे चुके हैं. अत्रि भारद्वाज गांडीव अखबार में रह चुके हैं. वे पत्रकार के साथ साथ गीतकार और कवि भी हैं।

<p>वाराणसी । काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव में रविवार को सुभाष चन्द्र सिंह (138 मत) वर्तमान अध्यक्ष बी॰ बी॰ यादव (101 मत) को सीधे मुकाबले में पराजित कर निर्वाचित घोषित किये गये। इसके अलावा महामंत्री पद पर अत्रि भारद्वाज (88 मत) त्रिकोणीय मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करते हुए वर्तमान कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह (74 मत) को परास्त कर विजयी घोषित किये गये। इस पद पर एक अन्य प्रत्याशी वर्तमान महामंत्री रामात्मा श्रीवास्तव को 67 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर दीनबन्धु राय (127 मत) निर्वाचित घोषित किये गये। उन्होंने डा॰ जयप्रकाश श्रीवास्तव (104 मत) को परास्त किया। पत्रकार सुभाष सिंह आज अखबार, काशीवार्ता और जनवार्ता में सेवा दे चुके हैं. अत्रि भारद्वाज गांडीव अखबार में रह चुके हैं. वे पत्रकार के साथ साथ गीतकार और कवि भी हैं।</p>

वाराणसी । काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव में रविवार को सुभाष चन्द्र सिंह (138 मत) वर्तमान अध्यक्ष बी॰ बी॰ यादव (101 मत) को सीधे मुकाबले में पराजित कर निर्वाचित घोषित किये गये। इसके अलावा महामंत्री पद पर अत्रि भारद्वाज (88 मत) त्रिकोणीय मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करते हुए वर्तमान कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह (74 मत) को परास्त कर विजयी घोषित किये गये। इस पद पर एक अन्य प्रत्याशी वर्तमान महामंत्री रामात्मा श्रीवास्तव को 67 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर दीनबन्धु राय (127 मत) निर्वाचित घोषित किये गये। उन्होंने डा॰ जयप्रकाश श्रीवास्तव (104 मत) को परास्त किया। पत्रकार सुभाष सिंह आज अखबार, काशीवार्ता और जनवार्ता में सेवा दे चुके हैं. अत्रि भारद्वाज गांडीव अखबार में रह चुके हैं. वे पत्रकार के साथ साथ गीतकार और कवि भी हैं।

निर्वाचन अधिकारी जगत नारायण शर्मा ने रात्रि साढ़े दस बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की। उपाध्यक्ष पद पर चन्दन रूपानी (156 मत), वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (137 मत) व देव कुमार केशरी (130 मत) निर्वाचित घोषित किये गये। इस पद पर एक अन्य प्रत्याशी सुशील कुमार मिश्र को 101 मत मिले। मंत्री पद पर उमेश गुप्ता (127 मत) व पुरूषोत्तम चतुर्वेदी (114 मत) विजयी घोषित किये गये। इस पद के अन्य प्रत्याशी शंकर चतुर्वेदी को 104 मत मिले।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कार्यसमिति के दस पदों पर क्रमशः मनीष चैरसिया (176 मत), शशि कुमार श्रीवास्तव (158 मत), सुनील शुक्ला (156 मत), ए॰ के॰ लारी (151 मत), सियाराम यादव (146 मत), प्रमिला तिवारी (138 मत), दिलीप कुमार (118 मत), राजेन्द्र यादव (112 मत), अमित शर्मा (112 मत) व अरविन्द कुमार (110 मत) निर्वाचित घोषित किये गये। इस पद के तीन अन्य प्रत्याशियों क्रमशः सुधीर कुमार को 92, विमलेश कुमार चतुर्वेदी को 69 तथा मिर्जा अतहर हुसैन को 56 मत ही मिल सके।

संघ के मुख्यालय पराड़कर स्मृति भवन में मतदान पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक हुआ। मतदान के तत्काल बाद मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपने सहयोगियों सर्वश्री संजय अस्थाना, रमेश सिंह, लक्ष्मीकांत द्विवेदी व राजेन्द्र रंगप्पा के अलावा कार्यालय सहायकों विश्वदीप बापुली व राजीव चॊरसिया एवं सभी परिचारकों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement