न्यूजलेंस डाट इन नाम से एक न्यूज पोर्टल वरिष्ठ पत्रकार सुधेंदु ओझा लांच करने वाले हैं. सुधेंदु ने पत्रकारिता का औपचारिक प्रारम्भ माया (दिल्ली 1983) से किया था. उसके बाद कई बड़े संस्थानों में रहे. प्रमुख राष्ट्रीय समाचारपत्रों-पत्रिकाओं के लिए असंख्य आवरण कथा व एडिटोरियल कालम लेखन किया.
सुधेंदु ओझा का कहना है कि न्यूजलेंस डाट इन राष्ट्रीय-भावना से ओत-प्रोत एक नया मीडिया पोर्टाल है. यह समाचार जगत को समर्पित है. यह पोर्टल अभी इन्टरनेट पर उपलब्ध है किन्तु सुधारात्मक निर्माण प्रक्रिया में है. इस समाचार पोर्टाल में साहित्य का भी समुचित समावेश है।
पोर्टल चौबीस घंटे समाचार/साहित्य को समर्पित चैनल होगा. इसकी नियमित दैनिक डिजिटल उपस्थिति कंप्यूटर और मोबाइल तथा यूट्यूब पर बनी रहेगी. चैनल पर सभी मुद्दों को सरलता पूर्वक, निष्पक्षता से जनता के सामने लाने का प्रयास होगा.
पोर्टल को सक्रिय और सफल बनाने के लिए कई विषयों पर बतौर मानद विशेषज्ञ/संपादक की आवश्यकता रहेगी.