मुंबई से प्रकाशित होने वाले दैनिक दबंग दुनिया में स्थानीय संपादक पद पर काम कर रहे उन्मेष गुजराथी ने इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि उन्होंने प्रबंधन का नाजायज दबाव के आगे घुटने न टेकते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया. एसपी यादव दबंग दुनिया के नए संपादक बनाए गए हैं.
एसपी यादव
चर्चा यह भी है कि दबंग दुनिया मुंबई में वरिष्ठ उप संपादक पद पर काम करने वाली महिला पत्रकार ने अपने साथ उन्मेष गुजराथी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की प्रबंधन से लिखित शिकायत की थी जिसके बाद प्रबंधन ने उनसे इस्तीफा मांग लिया. फिलहाल जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं.
दबंग दुनिया के चेयरमैन किशोर वाधवानी अपने अखबार के मुंबई संपादकों को लगातार बदलते रहे हैं. यहां कोई संपादक देर तक टिक नहीं पाता. नया संपादक एसपी यादव को बनाया गया है. यादव जी ‘हमारा महानगर’ में सब एडिटर रह चुके हैं. वे दबंग दुनिया में पहले भी एडिटर रह चुके हैं. उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है.
उन्मेष गुजराथी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़ी और साहसिक खबरें ब्रेक कीं. उन्होंने सत्ता के खिलाफ उन खबरों को भी छापने की हिम्मत दिखाई जिसे पूरे देश का प्रिंट मीडिया छापने से डरता रहा.