प्रवीण कुमार झा-
विजय तक़रीबन पिछले दो सालों से जीवन के झंझावत में फँसे रहे। इस अवधि में नौकरी के साथ साथ अपने विद्वान माता-पिता को भी खो चुके विजय ने OpIndia.com English के साथ नई पारी की शुरुआत की है।
मिथिला के इनसायक़्लोपिडिया और अंग्रेज़ी पत्रकारिता के धुरंधर अनुज विजय देव झा इससे पहले The Telegraph, Huffington Post और The Pioneer से भी जुड़े रहे।
जीवन की के इस नव पथ पर वो नये मानक स्थापित करें ईश्वर से यही कामना है। शुभकामनाएँ विजय !