बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी अखबार में वरिष्ठ पद पर कार्यरत और मुख कैंसर से पीड़ित पत्रकार सत्येंद्र प्रताप सिंह की मदद के लिए मीडिया के ढेर सारे साथी आगे आए हैं. न्यूज एक्सप्रेस चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ विनोद कापड़ी ने इक्कीस हजार रुपये की आर्थिक मदद सत्येंद्र को की है. विनोद कापड़ी ने फोन पर सत्येंद्र के परिजनों से बात की और इस मुश्किल वक्त में हौसला बनाए रखने के लिए कहा. उन्होंने आगे भी मदद करते रहने का आश्वासन दिया.
कापड़ी ने अपने फेसबुक वॉल पर मीडिया के अन्य साथियों से सत्येंद्र को सपोर्ट करने की अपील कुछ यूं की है…
Vinod Kapri : अपने एक पत्रकार साथी सत्येन्द्र प्रताप सिंह को कैंसर के बारे में आपको पता चला होगा। बीमारी एक को होती है लेकिन परिवार पूरा हिल जाता है। कुछ भले लोग सत्येन्द्र की मदद कर रहे हैं। आप सब से अपील है कि आप भी आगे आएँ। क्या पता सबके छोटे-बड़े प्रयासों से हम कुछ अच्छा कर पाएं। सहयोग के लिए सत्येंद्र के इस निजी सेविंग एकाउंट नंबर का दर्ज करें…
Satyendra Pratap Singh
Kotak Mahindra Bank
Ac No -01720030181324
Branch- KG Marg
New Delhi
IFSC- KKBK0000172
उधर, समाचार प्लस न्यूज चैनल के निदेशक उमेश कुमार ने अपनी तरफ से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद कैंसर पीड़ित पत्रकार सत्येंद्र के निजी सेविंग एकाउंट में जमा कराया है. उमेश ने आगे भी मदद करते रहने का भरोसा दिया है. सत्येंद्र के आर्थिक सपोर्ट के लिए फेसबुक और ट्विटर पर चलाए गए अभियान से कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं और सत्येंद्र के एकाउंट में पैसे जमा कराए हैं. भड़ास4मीडिया ने सत्येंद्र की आर्थिक स्थिति का परीक्षण करने के बाद उनकी मदद के लिए अभियान की शुरुआत की जिसके बाद हर तरफ से सपोर्ट के लिए हाथ उठने लगे. ज्ञात हो कि सत्येंद्र के मुंह के कैंसर का आपरेशन हो चुका है और वो अभी घर पर आराम कर रहे हैं. अब कीमियोथिरेपी का दौर शुरू होगा.
इसे भी पढ़ सकते हैं…
कैंसर पीड़ित पत्रकार सत्येंद्र को भड़ास की तरफ से पांच हजार रुपये की मदद
xxx
जितनी देर हम रहे, कैंसर पीड़ित पत्रकार सत्येंद्र के चेहरे पर मुस्कान बनी रही
xxx
कैंसर पीड़ित पत्रकार सत्येंद्र की कहानी : 33 रेडियेशन के साथ 4-5 कीमोथेरेपी होगी, आर्थिक संकट से अवसाद
xxx
आईसीयू से बाहर आए पत्रकार सत्येंद्र, हालत बेहतर, स्वामी बालेंदु ने भी की आर्थिक मदद की अपील
xxx