Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

कैंसर पीड़ित पत्रकार सत्येंद्र की कहानी : 33 रेडियेशन के साथ 4-5 कीमोथेरेपी होगी, आर्थिक संकट से अवसाद

Satyendra P Singh : कैंसर अब डरा रहा है। डाक्टर ने बताया है कि लिंफ्नोड्स प्रभावित हैं। अब 33 रेडियेशन के साथ 4-5 कीमोथेरेपी होगी। एक माह बाद शुरू होकर ये प्रक्रिया 3 महीने चलेगी। गंजा होउंगा। भोजन नलियाँ छिल जाएंगी। भयंकर कमजोरी रहेगी। इस दौरान बिस्तर पकड़ना पड़ सकता है। बजट भी बहुत ज्यादा बताया। इस बजट का ब्योरा चिकित्सक से लिखवा लिया है।

Satyendra P Singh : कैंसर अब डरा रहा है। डाक्टर ने बताया है कि लिंफ्नोड्स प्रभावित हैं। अब 33 रेडियेशन के साथ 4-5 कीमोथेरेपी होगी। एक माह बाद शुरू होकर ये प्रक्रिया 3 महीने चलेगी। गंजा होउंगा। भोजन नलियाँ छिल जाएंगी। भयंकर कमजोरी रहेगी। इस दौरान बिस्तर पकड़ना पड़ सकता है। बजट भी बहुत ज्यादा बताया। इस बजट का ब्योरा चिकित्सक से लिखवा लिया है।

इस उम्मीद में कि शायद प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहत कोष से कोई साथी प्रबंध करा सके! (हालांकि ये मुश्किल है क्योंकि मैं तो मैं हूँ, किसी पक्ष नहीं बल्कि पब्लिक का) साथ ही अन्य विकल्प भी तलाश रहा हूँ! एम्स या कहीं और दिखाने/राय लेने का। इधर भी हाथ पाँव मारना जारी है। अवसाद से उत्साह की ओर बढने में आठ घंटे लगे, तब ये लिख पा रहा हूँ।
फिर भी, जीना है
अपने लिए
आपके लिए
समाज के लिए
एक बेहतर समतामूलक सबके अनुकूल समाज की
आस के लिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी में कार्यरत पत्रकार सत्येंद्र प्रताप सिंह के फेसबुक वॉल से. उपरोक्त स्टेटस पर आए सैकड़ों कमेंट्स में कुछ चुनिंदा इस प्रकार हैं….

    Raveen Verma एकदम निश्चिन्त रहें , मुझे आप अपने साथ ही समझें । आप अपना हास्पिटल का प्रपोज बजट मुझे दें । मैं माननीय नरेन्द्र भाई मोदी से आपको मदद दिलाने का पुरा प्रयास करूँगा । 99 प्रतिशत आप मान कर चलें कि आप की मदद होगी । यदि अपना भाई समझते हैं तो जरूर याद करियेगा । नमो नमो । my mail i.d. is [email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Satyendra P Singh Raveen Verma ji नमो नमो में आप कितने सीरियस हैं कह नहीं सकता। आपकी सदिच्छा पर भरोसा है। कल 15 दिन समय था आज 14 दिन बचे। शायद आप लखनऊ में रहते हैं। सिर्फ इतना बता दें पता करके कि किसे, कहाँ आवेदन करें साथ ही किसी साथी को मेरे आवास पर भेज दें, जिससे एक हफ्ते में ड्राफ्ट मेरे हाथ में हो, क्योकि अगर एक हफ्ते में काम न हुआ तो अन्य विकल्प के लिए मेरे पास वक्त रहे! यह ड्राफ्ट सम्बंधित हास्पिटल के नाम ही बनता है। इसलिए ये चिंता त्याग दें कि कितने का है. Uday Prakash सर आप तो पहले ही मेरी जिन्दगी कुछ घंटे बढ़ा चुके हैं। कुछ कहने की जरूरत नहीं। पूरा भरोसा है।

    Anita Bharti सत्येन्द्र जी यदि संभव हो तो अपना बैंक एकाउंट नंबर लिख दें, ताकि कोई भी सस्नेह , सम्मान और मित्रता से जो कुछ भी सहयोग करना चाहे तो वह कर सके। वैसे हमें पता है आप कैंसर और कैंसर की कीमोथैरेपी का कीमा बनाकर रख देगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Pramendra Thakur सत्येन्द्रजी कहा जाता है कि अगर हम अपनी विल पावर को मजबूत कर ले और यह सोच ले कि इस बीमारी या परिस्थिति को मुझे हराना है तो आपका जीतना निश्चित होता है तो ईश्वर पर भरोसा रख हौसला बनाये रखे जीत आप ही की होगी.

    Sandeep Kumar चिंतित न हों (कहने के लिए कह रहा हूँ बाकि समझ सकता हूँ) कैंसर था कोई गले का छोटा मोटा ऑपरेशन थोड़े था. ये सब आशंका तो थी ही. Umesh सर ने कहा था एम्स में कुछ व्यवस्था हो सकती है. सर थोडा मार्गदर्शन करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Pramendra Thakur गवर्नमेंट अस्पताल में रेडिएशन काफी सस्ती दरो पर होता है एम्स में जरूर संपर्क करे

    Satyendra P Singh Pramendra ji आपकी बात सत्य है कि सस्ते में होता है। इसी चक्कर में rml में बायोप्सी कराई। ट्रेनी से उसने मेरे सामने इतनी जीभ कटवा ली कि दस दिन तक खाना न खा पाया। कहा कि 21 दिन में रिपोर्ट मिलेगी। एक हफ्ते की एंटी बायोटिक दी। उस बीच सम्पर्क की कोशिश की कि कम से कम जो काटे हैं उसे तो ठीक कर दीजिये! यह करने पर एक तरह से डांटकर भगा दिया की 21 को रिपोर्ट लेना। 25 को रिपोर्ट आई तो कैंसर था। सीनियर डाक्टर ने कहा कि जल्द आपरेशन करा लो। मैंने पूछा जल्द का मतलब? तो कहा की आज हो सके तो आज ही। मुझे लगा कि 21 दिन में बायोप्सी आई है तो ये rml वाले आपरेशन के बजाय पोस्टमार्टम करना ही प्रीफर करेंगे! फिलहाल शुभचिंतको ने देर नहीं की और 28 अगस्त को सफलतापूर्वक आपरेशन हो गया। अब आगे भी जीतना है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Vishnu Tiwari साथी कुल खर्च कितना होगा ?आप बताये !उस हिसाब से हम सभी साथी लोग मिलकर इस में सहयोग कर सकते है !एक दिनमे सभी साथियों का नेटवर्क बनसकता है !इसको कोर्डिनेट करने की जुम्मेवारी शमशाद भाई या अशोक आज़मी या अन्य कोई साथी को दी जानी चाहिए !आपका खता संख्या लिख दीजियेगा !अगर हम सब चाहे तो यह दो दिन का काम है !

    Bikash Rao कीमोथेरेपी से डरने की जरुरत नहीं है सर। यह कैंसर के लिए जरुरी उपचार में से एक है। आप बिलकूल चंगा होंगे। जहाँ तक बजट का सवाल है…. तो हम लोग किस काम के हैं। सब मिलकर इस नैया को भी पार लगायेंगे। आपके इतने अच्छे अच्छे दोस्त है फिर भी आप चिंता करते हैं

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Ashok Aazami खर्चा जो भी आएगा हम सब उसके लिए कोशिश करेंगे। आप अच्छे से अच्छे डाक्टर की तलाश कीजिए। Ish Mishra सर aims के लिए मदद कर सकते हैं शायद।

    Manoj Khare आप शासकीय अस्पताल में इलाज की सुविधाएँ लें। बहुत किफायती रहेंगी। मैंने अपने पिता जी को 35 रेडिएशन का कोर्स कुछ मित्रों के कहने पर मेडिकल कालेज के केंद्र में करवाया। यह निजी अस्पतालों की तुलना में 20 % खर्च में हुआ और रिस्पांस भी100% रहा।
 
    Ish Mishra अब तो AIMS में भी पैसा लेने लगे हैं लेकिन तुलनात्मक रूप से फिर भी काफी कम. मैं वहां एक जनवादी डाक्टर अनूप सराया को जानता हूँ, वे साथियों की मदद out of way जाकर करते हैं, जनहस्तक्षेप के प्रमुख कार्यकर्त्ता हैं. उनका नंबर मैंने सत्येन्द्र को दे दिया है. खर्चे के इंतज़ाम में हम सब सहयोग करेंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Shamshad Elahee Shams विष्णु भाई …अशोक आजमी भाई से अच्छा कोई विकल्प नहीं है. खाता खोल कर उसका नंबर फेसबुक पर डालना उचित मशविरा है. इतना बड़ा मसला नही कि कोई अड़चन हो.  अमरनाथ ‘मधुर’ जी मेरठ मेडिकल कालिज में डाक्टर अरविन्द तिवारी हैं केंसर डिपार्टमेंट में ..मेरे पास उनका नया नंबर नहीं है ..क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं …इनबाक्स कर दे तो बेहतर होगा.

    Vishnu Tiwari Ashok Aazami ji or Shamshad Elahee Shams AAplog is kaam ko apne hath me le !meri abhi sateyandar p singh se chat par baat hui hai !kul kharcha 3lakh 50000hzaar ka hai !agar hum 100 sathi bhi hojaye per person 3500 aate hai !itna to hum kar hi sakte hai !mene is post uppar aapke naam sujhav diya huaa hai.

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Ashish Awasthi आप अपना अकाउंट नंबर साझा करे सत्येन्द्र भाई , हम सब आप के साथ शाना बा शाना खड़े है। आप यह सब चिंता छोड़ कर अपना इलाज कराये। बाकी हम सब आप के साथ है। उम्मीद यक़ीन है आप जल्द और मजबूत होक लौटेंगे। अमीन

    Shamshad Elahee Shams अशोक भाई का तजुर्बा है, जैसा वह प्लान बनाएं हम अमल करेंगे. अशोक भाई आप वीकेंड पर सत्तू भाई से मिल कर योजना को अमली रूप से दें …मैं ठूठे मार मार कर पैसा डलवाता हूँ अकाउंट में …

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Ranbir Singh Raman सत्येंद्र जी आप AIIMS मे admission के लिए किसी संबंधित मंत्री की मदद लें।इससे ज्यादा विश्वसनीय और वाजिब दूसरी जगह नहीं है।

    Manish Tiwari भैया! अभी मुंबई के भक्ति वेदांत अस्पताल में बात की है! अमर उजाला फाउंडेशन के साथ काफी टाइम से कैंसर पेशेंट्स के लिए काम करते रहे हैं! काफी मदद करते हैं वो …. उनसे हेल्प मिल जाएगी।
    जो साथ में हो, उसका नंबर दे दीजिए। और अकाउंट नंबर भी दे दीजिए। बाकी कुछ और दोस्तों से भी बात हुई है … देखता हूँ कहाँ से क्या हेल्प मिल सकती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Kumud Singh दिल्‍ली प्रवास के दौरान मेरे घर में जब भी कोई बीमार हुआ सतेंद्र जी आकर मुझे अपना डेबिट कार्ड देते हुए कहते थे भाभी इसे रख लीजिए। मैं आज आपको क्‍या दू सतेंद्र जी, कुछ समझ नहीं पा रही हूं।

    Dhananjay Singh समस्या अच्छे चिकित्सक के मिलने की है,जहाँ तक धन की बात है तो सारे लोग, जितने मित्र हैं बस 2000 रूपये खाते में डालें.नेट बैंकिंग की सुविधा सबके पास नहीं है,शनिवार -रविवार छोड़ कर सोमवार का कमिटन्मेंट करें लोग…… जल्दी इस प्लान को चाक आउट करिए जो भी साथ हों.

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Sharad Dixit Satyendra P Singh रिपोर्ट भेज दो भाई इस्‍टीमेट के साथ। मोदी के दफ्तर में जाकर दे देता हूं कुछेक लोग जो मोदी का चुनाव करवा रहे थे उनको भी एप्रोच करता हूं। [email protected]

    Vinod Kumar अवसाद की एसी की तैसी ! …और ये सब केमो विमो प्रक्रिया है उन्हें अपना काम करने दीजिये और खुश रहिये …मस्त रहिये …इन सब का मज़ा लीजिये

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Ashwini Kumar Srivastava सत्येंद्र जी का एकाउंट नंबर ये है… Satyendra Pratap Singh,  Kotak Mahindra Bank,  Ac No -01720030181324
Branch- KG Marg,  New Delhi, IFSC- KKBK0000172

    Amit Pandey Indian Rotary Cancer Institute, (AIIMS), New Delhi में किसी को भेजकर ये जानकारी लीजिए कि कहां से आर्थिक मदद पाई जा सकती है। HEALTH MINISTER’S CANCER PATIENT FUND से दस लाख रुपये तक की मदद मिलती है। पत्रकार के नाम पर कोई फायदा नहीं मिलने वाला है क्योंकि सरकार उसी को पत्रकार मनती है जिसके पास पीआईबी हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Shishir Singh Ashok जी Tara Shanker जी Shamshad जी जैसे ही यह मुद्दे फाइनल होता है कृपया एक अलग से पोस्ट डालें जिसमें खाता संख्या, बैंक, बैंक शाखा और IFSC वगैरहा के डिटेल हो, एक छोटी सी मदद करने का मन मेरा भी है पर कैसे और कब करनी है इस पोस्ट से समझ नहीं पा रहा हूँ, बाकी Dara जी का सुझाव भी बढ़िया है कि अगर ज्यादा लोग मिलकर थोड़ी-२ भी आर्थिक मदद करते हैं तो मदद बड़ी हो जाएगी, बाकी इससे इतर एक और बात मैं भी एक छोटे बैंक में हूँ, इस मामले में अगर बैंक से जुड़ी कोई मदद चाहिए हो तो बता सकते हैं सम्भव होगा तो पूरी कोशिश करँंगा….

    Yashwant Singh एक शानदार पत्रकार और जानदार आदमी को इस वक़्त आपके सपोर्ट की सख्त ज़रूरत है। दान मदद सपोर्ट में आगे आयें। कैंसर जैसे दैत्य से मिलजुल के सामूहिक रूप से ही लड़ा जा सकता है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

    Madan Tiwary एक अकाउंट नम्बर दे दे। जिससे जो बनेगा वह भेज देगा । केंद्र की सरकार पूरा खर्च दे देती है। मुम्बइ का टाटा कैंसर संस्थान भी बहुत कम में इलाज करता है। आप कम से कम एक एस्टीमेट बनवा कर अस्पताल से स्वस्थ विभाग केंद्र और दिल्ली में भेजवा दे। सौ प्रतिशत विशवास करे सरकार पैसा देती है। इस तरह के मामलो में दलगत राजनीति कोई सरकार नहीं करती है । फिर भी आप पंकज कुमार झा जी की मदद ले सकते हैआवेदन पर सांसद की अनुशंसा के लिए।

   Mukesh Yadav बिलकुल, मित्र की हरसंभव मदद होनी चाहिए। मुझे लगता है या एक विचार कह लीजिये कि पत्रकार, साहित्यकार मित्रों और दूसरे जरुरतमंदों के लिए भी हम लोगों को एक नियमित फंड की स्थापना कर लेनी चाहिए। नियमित ढंग से समर्थ मित्र उसमें कंट्रीब्यूट करते रहें, क्योंकि इस तरह के संकट भी अब नियमित रूप से हम सब मित्रों के सामने आ ही रहे हैं। इस पर अपन गंभीरता से सोचते रहे हैं..लेट्स सी विचार कहाँ तक साकार हो पता है!

Advertisement. Scroll to continue reading.

  Manish Jha mere senior dr kunal aiims radiotherapy(cancer) dept me me hain ……wo achche se madad kar sakte hain …..

संबंधित खबरें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुख कैंसर के थर्ड स्टेज से जूझ रहे हैं बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी के पत्रकार सत्येंद्र प्रताप सिंह, परसों आपरेशन

xxx

पत्रकार सत्येंद्र का छह घंटे तक चला मुख कैंसर का आपरेशन, आर्थिक मदद की अपील

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

आईसीयू से बाहर आए पत्रकार सत्येंद्र, हालत बेहतर, स्वामी बालेंदु ने भी की आर्थिक मदद की अपील

Click to comment

0 Comments

  1. lumar peyush

    September 15, 2014 at 1:30 pm

    Bhai Satyendra ji, I am also patient of oral cancer & had been treated in LNJP (MAMC) near dilli darwaza, under supervision of Dr. Kishore Singh. He is quite compitent & very helpful. kindly visit him & send your reports through anybody for best opinion. chemotherapy & radiotherapy are just medicine, I went with all through…main thing is positive attitude & temperament to encounter the enemy sit inside & above all faith in GOD. Everything will be fine…I hope so…I am a Live example of this…

  2. Ahilya devi

    June 14, 2017 at 6:14 am

    Dear all
    My mother (Ahilya Devi ) is suffering from gallbladder cancer. kindly help me and suggest me how can I get govrt help.
    we were doing her treatment in paras hospital patna. what ever I had we expended over our capacity.
    now we are planing to go in tata memorial hospital Mumbai.
    Bhagwan Mahajan
    9702748177
    8169585952
    Sitamarhi Bihar.

  3. Ritesh

    August 1, 2017 at 6:23 pm

    my father was suffering from esophageal cancer 4th stage (in food pipe) doctors suggest for chemotherapy , but we don’t have that fund to afford private hospital charges of 1-2 lac, kindly help to initiate fund from government (if possible) bcoz we comes in general & not have any approach to politician.

  4. Nand Kumar Gaikwad

    August 13, 2017 at 2:59 pm

    My Father is suffering from cancer,from last 4 years. now his health is not well.father in a serious condition,there are so many expenses for tretment & my financial condition is very poor.From last 1 Month before Doctor advice for surgery,but due to my financial condition till date is in waiting. So please request to guide me about ways from Government help & Social Help.
    Thanks,
    Nand Kumar Gaikwad.
    Mobile-9522523724.

  5. Pooja gaur

    October 2, 2017 at 2:46 pm

    Mein pooja jeevan ke uss padav se gujar rahi hu jaha mere zindgi ka mayne he khatam ho jaate hi mera bada bhaie jo ki ghar ki parvarish kar raha tha achanak badi bèemari ho gaie dono kidney fail bohot hath pair mare arthi sthti ke bajha se nahi bacha saki fir thora sambhli lekin bhagwan ko ye bhi manjoor na tha ki mere maa bhi bemaar ho gaie unko cancer ho gaya aligarh ilaz karvaya aiims me dikhaya me bhi handicap hu kiss pareshani se me apni maa ka ilaz karva rahi hu lekin sab jagha nirasha he milti hi kahi koi help nahi koi madad nahi aiims me mere maa ka ilaz ho sakta hi lekin vaha ke dr kehte hi ki aligarh he ilaz karvao vahi shuru hua tha aligarh ke dr kehte hi hum khuch nahi kar sakte mere maa roj tadpti hi vo kiss sthti me he mujhe he pata hi kya kru me plz help me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement