दैनिक भास्कर जोधपुर के क्राइम रिपोर्टर विपिन अवस्थी के साथ भगत की कोठी पुलिस थाना में जमकर हुई बदसलूकी…फोन छीना। मारपीट की गई और हवालात में अपराधियों के साथ बैठा दिया गया!

जैसे तैसे पास ही स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय तक खबर पहुंची। तो पुलिस कमिश्नर को फोन किया गया। Ci सुनील चारण पहुंचे तो अवस्थी जी का फोन उन्होंने अपने पास रख लिया।
तीन पुलिस कर्मियों के निलंबन की सूचना आ रही है। मामले की जांच एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ कर रहे हैं। दैनिक भास्कर ने इस प्रकरण की खबर का प्रकाशन नहीं किया है।